ट्रंप प्रशासन फेडरल कस्टडी में रह रहे प्रवासी किशोरों को घर वापस भेजने के लिए एक कार्यक्रम शुरू कर रहा है. योजना के तहत 17 वर्ष से कम उम्र के माइग्रेंट यंगस्टर्स को US छोड़कर अपने देश लौटने पर 2500 डॉलर दिए जाएंगे. यह कार्यक्रम उन बच्चों के लिए है जिन्हें बिना परिवार के अमेरिका लाया गया था और वे घर लौटना चाहते हैं.