
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काफी हंगामा मचा है. कियारा और चारू पोद्दार हाउस में वापस आ चुकी हैं तो वहीं अरमान रूही के बच्चे को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव हो गया है. शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान के ओवर पजेसिव रवैये को देखकर अभिरा और रूही बहुत परेशान हो जाएंगी. अरमान घरवालों से रूड विहेब करेगा अभिरा जब रूही के लिए स्टाइलिश सूट खरीद कर लाएगी तो अरमान भड़क जाएगा और कहेगा कि उसे केवल सॉफ्ट कपड़े ही पहनने चाहिए.शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान रूही को डांटेगा और कहेगा कि उसे अच्छी डाइट और रूटीन फॉलो करना चाहिए. हर कोई उसके व्यवहार से परेशान है.
शो में देखने को मिलेगा कि अरमान पुकी के लिए बेबी शॉवर ऑर्गेनाइज करेगा. पूरे परिवार के सामने वह कहेगा कि किसी को कुछ करने की जरूरत नहीं है. उसने सारी तैयारियां कर ली हैं. शो में देखने को मिलेगा कि जब संजय अरमान से कहेगा कि वह बेबी शॉवर पर इतने पैसे क्यों खर्च कर रहा है? यह बात सुनकर अरमान बुरी तरह से भड़क जाएगा. रूही अपने सारे टेस्ट करवा लेगी, इसके बाद भी अरमान उसे और टेस्ट कराने के लिए कहेगा.
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा अरमान के व्यवहार से परेशान है. इसके बाद अभिरा फूट-फूटकर रोने लगेगी. वह चाहती है कि अरमान को एहसास हो कि उसका बच्चा पूरी तरह से ठीक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं