स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्टर शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे के शो से बाहर होने के बाद लोगों को झटका लगा है. वहीं हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस श्रुति उल्फत ने कहा कि यह दूसरे एक्टर्स के लिए सबक है. इसी बीच अरमान पोद्दार के भाई रोहित पोद्दार का रोल निभाने वाले एक्टर शिवम खजुरिया ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में को स्टार शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को लेकर खुलासा किया है. वहीं उनके सेट से जुड़े बिहेवियर के किस्से भी शेयर किए हैं.
एक्टर ने बताया कि दोनों स्टार्स सेट पर एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते थे और शूट में देरी करते थे. एक्टर ने शहजादा और प्रतीक्षा के शो से निकाले जाने पर कहा, मैने ग्राविता के साथ कुछ दिन पहले एक मॉक शूट दिया था तो मुझे भनक लग गई थी कि कुछ हुआ है. लेकिन जब यह हुआ तो मुझे झटका लगा. राजन शाही सर ने एक मीटिंग बुलाई और बताया कि क्या और क्यों हुआ है. इसके पीछे का कारण क्या है. मैं सेट पर पिछले चार महीने से नहीं था. पर मुझे बहुत कुछ चीजों के बारे में पता चला, जो सेट पर चल रहा था. आपको बुरा लगता है जब आपको इतना अच्छा मौका मिलता है, इतने सालों तक चलने वाला इतना अच्छा शो, आप इसे ऐसे क्यों बर्बाद करेंगे''
आगे उन्होंने कहा, “जब मैं सेट पर था, प्रतीक्षा नई थी और यह उसका डेब्यू था इसलिए मैं हमेशा उसे फोकस करने के लिए कहता था. लेकिन मुझे लगता है कि वह भटक गई और गलत रास्ते पर चली गई. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. शहजादा के साथ बिहेवियर को लेकर प्रॉब्लम्स थीं. एक ऐसी घटना थी जहां उन्होंने सभी से उन्हें 'सर' बुलाने की मांग की. चूंकि प्रतीक्षा नई थी, मेरे समय में शूटिंग के दौरान उससे बहुत सारे टेक लेने पड़ते थे. डायरेक्टर्स कुट प्रोडक्शन प्रोफेशनलिज्म को प्रोत्साहित करता है. जब मुझे इस भूमिका के लिए भी चुना गया, तो राजन सर ने मुझसे कहा, 'मैं कुछ भी मैनेज कर सकता हूं, लेकिन मैं अनप्रोफेशनलिज्म मैनेज नहीं कर सकता.'
शहजादा और प्रतीक्षा को कई बार मौका दिए जाने पर एक्टर ने कहा, “वे बहुत प्रोफेशनल लोग हैं, वे बिना किसी कारण के परेशान नहीं होंगे. वे किसी पर चिल्लाते नहीं हैं, इसलिए प्रोफेशनल होना एक्टर की भी जिम्मेदारी है. बाकी सभी कलाकार बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं. उन्हें कई मौके दिये गये. कल मीटिंग में भी राजन सर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीज़ें बदलेंगी, माहौल बेहतर होगा और सब कुछ वैसे ही हो जायेगा जैसा होना चाहिए. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. तो फिर एक निर्माता क्या कर सकता है, जब शो उसके बच्चे जैसा हो? मीटिंग में भी राजन शाही ने कहा, 'इस शो से मेरे घर की रोटी आती है', मैं शो के प्रति कोई नरमी नहीं बरत सकता.'
राजन शाही द्वारा लिए गए फैसले पर शहजादा और प्रतीक्षा के रिएक्शन पर बात करते हुए एक्टर ने कहा, “ बात तब आगे बढ़ी जब पिछले हफ्ते कुछ हुआ और उसके कारण प्रोडक्शन ने यह फैसला लिया. शहजादा और प्रतीक्षा दोनों मीटिंग में मौजूद थे, और बर्खास्ट करने की खबर सुनी तो शहजादा जहां मीटिंग छोड़कर चला गया. वहीं प्रतीक्षा की आंखों में आंसू नजर आए. सभी को उसके लिए बुरा लगा. वह थोड़ी होशियार हो सकती थी और अपने करियर के बारे में सोचती और उसके साथ छेड़छाड़ नहीं करती.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं