विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 14, 2023

'ये हैं मोहब्बतें' की नन्ही ‘रूही’ रुहानिका धवन हो गई हैं मार्शल में चैंपियन तो कत्थक में परफेक्ट, इशिता-रमन भी कहेंगे ये बात

सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव भी रहती हैं. ये हैं मोहब्बतें सीरियल में रूही अपने मम्मी पापा की बेहद लाडली थीं. सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी रूहानिका धवन अपने मम्मी पापा की लाडली और बेहद टैलेंटेड बिटिया हैं.

Read Time: 3 mins
'ये हैं मोहब्बतें' की नन्ही ‘रूही’ रुहानिका धवन हो गई हैं मार्शल में चैंपियन तो कत्थक में परफेक्ट, इशिता-रमन भी कहेंगे ये बात
'ये हैं मोहब्बतें' की नन्ही ‘रूही’ रुहानिका धवन का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें की छोटी सी क्यूट सी रूही ने इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी और रमन भल्ला यानी करण पटेल के साथ लंबे समय तक डेली सोप लवर्स का दिल बहलाया. रूही भल्ला के साथ हर शाम मासूमियत और नटखटपन लोगों के आंगन में उतर आता था. और, लोगों की शाम को ताजा कर जाता था. अब वो नन्हीं सी रूही काफी बड़ी हो गई हैं. सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव भी रहती हैं और फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस काफी प्यार करते हैं.

ये हैं मोहब्बतें सीरियल में रूही अपने मम्मी पापा की बेहद लाडली थीं. सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी रूही अपने मम्मी पापा की लाडली और बेहद टैलेंटेड बिटिया हैं.

पापा की परी

ये है मोहब्बतें की नन्ही रूही का असली नाम रुहानिका धवन है. रुहानिका धवन अपने वीडियोज और इमेजेस पोस्ट कर इंस्टाग्राम पर खासी एक्टिव रहती हैं. जिसे देखकर आसानी से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि रुहानिका धवन अपने मम्मी पापा की बेहद लाडली बिटिया हैं.

अपने पापा मम्मी के साथ वो अक्सर फोटोज वीडियोज शेयर करती हैं. इसके अलावा अपनी मम्मी के साथ खासतौर से वो दिलचस्प वीडियोज भी तैयार करती हैं. जिन्हें उनके फैन्स काफी पसंद भी करते हैं. 

टैलेंट का खजाना

अपनी एक्टिंग के लिए ही कई अवॉर्ड अपने नाम करने वाली रुहानिका धवन एक्टिंग के अलावा भी दूसरी चीजों में महारत रखती हैं. 11वीं कक्षा में पहुंची रुहानिका धवन पढ़ाई में तो अच्छी हैं ही साथ ही वो जिमनास्टिक की भी शौकीन हैं. फिटनेस फ्रीक रुहानिका धवन अपनी जिमनास्टिक स्किल्स को बेहतर बना रही हैं.

इसके अलावा मार्शल आर्ट भी उनका इंटरेस्ट दिखाई देता है. जितनी खूबसूरत वो हैं उतनी ही अदा और नजाकत के साथ कत्थक की स्टेप्स भी करती हैं. रुहानिका के सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर ये कहा जा सका है कि वो तीनों ही फन में एक्सपर्ट बनने के लिए काफी मेहनत भी करती हैं. उम्मीद की जा सकती है कि जल्द वो पर्दे पर नए फन के साथ फिर नजर आएंगी.

जानें कैसी है शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दूरदर्शन पर क्रिकेट मैच के बीच आता था ये विज्ञापन, देखते ही दूर हो जाती थी मैच की सारी टेंशन
'ये हैं मोहब्बतें' की नन्ही ‘रूही’ रुहानिका धवन हो गई हैं मार्शल में चैंपियन तो कत्थक में परफेक्ट, इशिता-रमन भी कहेंगे ये बात
जोधा अकबर के विशाल काया वाले 'खैबर' की लेटेस्ट फोटो वायरल, 10 साल बाद दिखने लगे हैं ऐसे, लोग बोले- क्या से क्या हो गया
Next Article
जोधा अकबर के विशाल काया वाले 'खैबर' की लेटेस्ट फोटो वायरल, 10 साल बाद दिखने लगे हैं ऐसे, लोग बोले- क्या से क्या हो गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;