विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2021

Bigg Boss OTT के शुरू होते ही Voot Select को मांगनी पड़ी माफी, जानें क्या हुआ ऐसा

बिग बॉस ने ओटीटी (Bigg Boss OTT) की दुनिया में कदम रख लिया है. बिग बॉस ने इस बार टेलीविजन से छह हफ्ते पहले ही ओटीटी की दुनिया पर दस्तक दे दी है. अब वूट सिलेक्ट (Voot Select) ने माफी मांगी है.

Bigg Boss OTT के शुरू होते ही Voot Select को मांगनी पड़ी माफी, जानें क्या हुआ ऐसा
Bigg Boss OTT के शुरू होते ही Voot Select को मांगनी पड़ी माफी
नई दिल्ली:

बिग बॉस ने ओटीटी (Bigg Boss OTT) की दुनिया में कदम रख लिया है. बिग बॉस ने इस बार टेलीविजन से छह हफ्ते पहले ही ओटीटी की दुनिया पर दस्तक दे दी है. इस तरह बिग बॉस के फैन्स के लिए निर्माता जबरदस्त मसाला लेकर आ रहे हैं और शो काफी लंबे समय तक भी चलेगा. लेकिन बिग बॉस ओटीटी के लॉन्च के दिन ही कुछ दर्शकों को ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा जिससे उनका मजा ही किरकिरा हो गया. अब वूट सिलेक्ट (Voot Select) ने इस लेकर माफी भी मांगी है. 

Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल और दिव्या अग्रवाल में जोरदार झगड़ा, पार की सभी हदें

आखिर क्यों मांगी वूट ने माफी
हुआ यूं कि बिग बॉस ओटीटी का प्रीमियर रात आठ बजे होना था. जैसे ही शो शुरू हुआ, वूट सिलेक्ट ऐप पर बड़ी संख्या में दर्शकों को दिक्कत आने लगी. ऐप बार-बार बंद हो जाती थी. इसमें कई तरह के एरर आ रहे थे, जिसकी वजह से शो को देखने में दिक्कत आ रही थी. इस वजह से कई दर्शको ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी निकाला और अपनी बात रखी. इस तरह शो के शुरू होते ही दर्शकों का मूड बिगड़ गया.

Bigg Boss OTT के स्टेज पर Malaika Arora का धमाल, 'परम सुंदरी' गाने पर किया जबरदस्त डांस...देखें Video

वूट सिलेक्ट को मांगनी पड़ी माफी
बिग बॉस ओटीटी को देखने में आई इस दिक्कत को देखते हुए अब वूट सिलेक्ट ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर माफी मांगी है. वूट सिलेक्ट ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा है, 'हम आपका प्यार देखकर अभिभूत हैं और हमारी ओर से हुई परेशानी की वजह से आपको शो देखने में हुई दिक्कत के लिए माफी मांगते हैं. लेकिन हमने वापसी की और बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लुत्फ उठाया. उम्मीद करते हैं आपका समय अच्छा गुजर रहा होगा. हम वादा करते हैं कि अगले छह महीने तक आपका मनोरंजन करते रहेंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com