Vivian Dsena Daughter: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में इन दिनों फैमिली वीक देखने को मिल रहा है. जहां शिल्पा शिरोड़कर, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे और विवियन डिसेना के परिवार के सदस्यों ने शुरूआत में एंट्री कर ली है. वहीं बिग बॉस हाउस का माहौल इमोशनल होते हुए दिख रहा है. इसी बीच विवियन के लिए और भी ज्यादा इमोशनल होने वाला है क्योंकि केवल उनकी वाइफ नौरेन अली ही नहीं बल्कि बेटी लयान भी शो में एंट्री करती हुई नजर आएंगी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
वीडियो में घरवालों के जब कंटेस्टेंट को छोड़कर वापस जाने का समय होता है तो नौरेन अली की अपनी गोद में बेटी लयान को लेकर आती हैं. वहीं बेटी को देखते ही विवियन डिसेना के चेहरे की मुस्कुराहट देखने लायक होती है. जबकि बेटी को गोद में लेते ही वह इमोशनल होते हुए नजर आते हैं और वाइफ को भी गले लगा लेते हैं. इस वीडियो को देख फैंस ने रिएक्शन दिया है और वह काफी इमोशनल हो गए हैं.
गौरतलब है कि बीते एपिसोड में कशिश से बात करते हुए विवियन डिसेना ने पर्सनल लाइफ के बारे में बताया था और पहली बार अपनी बेटियों के बारे में बात की थी. उन्होंने बेटियों के पिता होने की फिलिंग के बारे में बताते हुए कहा था कि "लड़कियों का पिता" बनना उनके लिए कितना संतोषजनक है, उन्होंने इसे अब तक का सबसे अविश्वसनीय एहसास बताया. आगे जब कशिश ने विवियन से पूछा कि क्या वह शादीशुदा है, तो उन्होंने बताया, "हां और मेरे बच्चे हैं. मेरे तीन बच्चे हैं. मेरी दो सौतेली बेटियां हैं और एक मेरी बायलॉजिकल बेटी हैं. बेटियों का पिता बनने से ज्यादा दुनिया में कोई अच्छी फिलिंग नहीं है. मेरे से किसी ने पूछा था क्या फर्क है बेटा और बेटी होने में? देखो वो बड़ा होगा तो उसे समझ में आएगा कि मेरा बाप हीरो है... ये पैदा होगी और बोलेगी ये मेरा हीरो है.
बता दें कि विवियन डिसेना ने एक्ट्रेस वाहबीज डोराबजी से तलाक के बाद 2022 में मिस्त्र की पत्रकार नौरेन अली से शादी की है. वहीं उनकी बेटी लयान है, जिन्हें अब तक एक्टर ने लाइमलाइट से दूर रखा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं