Bigg Boss 18 Nominated Contestants This Week: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा कि विवियन डिसेना की वाइफ नौरेन अली शो में नजर आती हैं और पति को सलाह दी की वह करणवीर मेहरा से दूर रहें. अब लगता है विवियन ने पत्नी की सलाह को गंभीरता से लिया है, जिसके चलते वह नॉमिनेशन में एक शॉकिंग कदम उठाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में नॉमिनेशन टास्क की झलक देखने को मिली है. जहां अविनाश मिश्रा को इम्प्रेस करते हुए लड़कियां उनके नॉमिनेशन बताएंगी. वहीं शॉकिंग यह होता है कि विवियन डिसेना अपने दो नॉमिनेशन का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर घरवाले ही नहीं फैंस भी शॉक्ड हैं.
विवियन डिसेना नॉमिनेशन में करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर का नाम लेते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा खबरों की मानें तो रजत ने चाहत और दिग्विजय राठी को नॉमिनेट किया है तो वहीं करण ने रजत और यामिनी को नॉमिनेशन में डाला है.
Tomorrow Promo: Nomination Task - Girls to impress Avinash. And Vivian 2.O nominated Karan & Shilpa 🙀 pic.twitter.com/uJLYEP446h
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 15, 2024
जानकारी के मुताबिक अविनाश को एक स्पेशल पॉवर दी गई, जिसमें वह दिग्गविजय राठी, चाहत पांडे और कशिश के नॉमिनेशन राइट छीन लेते हैं. इसके चलते नॉमिनेशन टास्क दिलचस्प होता नजर आता है. वहीं खबरें हैं कि इस हफ्ते करणवीर मेहरा, रजत दलाल, यामिनी, शिल्पा शिरोड़कर, चाहत पांडे, दिग्विजय सिंह, चुम दरंग और श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेटेड हैं. इसके बाद लोग हैरान हैं कि सारा आरफीन खान फिर से सेफ हो गई हैं.
#Exclusive !!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) December 15, 2024
Nominated Contestants for this week!!
Karanveer, Rajat Dalal, Yamini, Shilpa, Chahat, Digvijay , Chum & Shrutika!! #BiggBoss18
बता दें इस हफ्ते तजिंदर बग्गा बिग बॉस 18 से इविक्ट हो गए हैं, जिसके बाद फैंस को इंतजार है कि डबल इविक्शन कब होगा क्योंकि कहा जा रहा है कि फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में शो का फिनाले हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं