
सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘तेनाली रामा' अपनी दिलचस्प कहानियों से दर्शकों को लगातार रोमांचित कर रहा है. प्रतिभाशाली एक्टर कृष्ण भारद्वाज द्वारा निभाया गया तेनाली रामा का किरदार अपने चतुराई भरे किस्सों और बुद्धिमत्ता के लिए जाना जाता है. इस नए अध्याय में तेनाली एक बार फिर विजयनगर की रक्षा के लिए लौटता है, जहां काली मां (बरखा बिष्ट) द्वारा बताए गए एक भयंकर संकट का खतरा मंडरा रहा है. गिरगिट राज (सुमित कौल) पहले ही विजयनगर को नष्ट करने की अपनी खतरनाक योजना का खुलासा कर चुका है. उसने नगर में तबाही मचाने के लिए एक विशाल हाथी को छोड़ा था. अब उसके पास उससे भी घातक साथी आ गया है—विषकन्या आफरीन, जिसे पवित्रा पुनिया निभाती दिख रही हैं.
नर्तकी के वेश में विजयनगर में प्रवेश करने वाली आफरीन का असली मकसद बदला लेना है. वह अपने साथ हुए अन्याय का प्रतिशोध चाहती है. उसका मुख्य निशाना राजा कृष्णदेवराय (आदित्य रेडिज) हैं, लेकिन उसका पहला वार तिम्मारसु (अमित पचौरी) पर पड़ता है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. इससे एक बुद्धि और शक्ति का रोमांचक संग्राम शुरू होता है. गिरगिट राज के साथ मिलकर आफरीन विजयनगर की नींव हिलाने आ गई है.

विषकन्या की भूमिका निभा रहीं पवित्रा पुनिया ने कहा: "विषकन्या आफरीन का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद रोमांचक है. यह एक ऐसा किरदार है, जो रहस्य, आकर्षण और प्रतिशोध की भावना से भरा हुआ है. उसकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह अपनी चालाकी और नफासत के पीछे अपनी असली मंशा को छिपाए रखती है. ‘तेनाली रामा' ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और दमदार कहानियों से भरपूर शो है, और आफरीन का आगमन इसमें एक नया मोड़ लेकर आएगा. दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा, अप्रत्याशित मोड़ और ऐसा संघर्ष देखने को मिलेगा, जो विजयनगर के सबसे बुद्धिमान व्यक्तियों की परीक्षा लेगा. इस प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं और मुझे इंतजार है कि दर्शक इस नए अध्याय को किस तरह से अपनाएंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं