विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2019

बिग बॉस 13 के घर में विशाल सिंह को सुनाई दी भूत की आहट, भाग खड़ी हुईं शहनाज गिल- देखें Video

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

बिग बॉस 13 के घर में विशाल सिंह को सुनाई दी भूत की आहट, भाग खड़ी हुईं शहनाज गिल- देखें Video
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर से एक अजीब खबर आ रही है. इस शो का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है. इस वीडियो में सारे कंटेस्टेंट्स भूत की खबर को लेकर डरे और सहमे नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) अचानक आधी रात को उठ जाते हैं और घर के बाकी सदस्यों को बताते हैं कि बहुत अजीब सी आवाजें आ रही हैं. उनकी बात पर मधुरीमा तुली (Madhurima Tuli) भी सहमत होती दिख रही हैं. इस वीडियो को कलर्स ने अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

एक्टर Kushal Punjabi ने की आत्महत्या, पुलिस को घर से मिला सुसाइड नोट

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के वायरल हो रहे इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) घर के बाकी सदस्यों को कह रहे हैं कि मुझपर विश्वास करो सही में यहां अजीब सी आवाजें आ रही हैं. उनकी बातों पर वहां मौजूद सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) भी उठकर बैठ गए. इतना ही नहीं विशाल आदित्य सिंह ने दरवाजे में अपना सिर टकराकर यह भी बताया कि इस तरह की आवाजें आ रही हैं.

सारा अली खान के Video ने बटोरी सुर्खियां, समुद्र में दिखा एक्ट्रेस का लाजवाब अंदाज

विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) की बातों को सुनकर पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल (Shehnaz Gill) डर कर भाग खड़ी हुईं.  कलर्स ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा: "क्या बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में कंटेस्टेंट्स के अलावा भी कोई एक अनचाहा मेहमान है.". वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो पर इतना ही कहा जा सकता है कि आज का एपिसोड देखने के बाद ही पचा चलेगा कि इसमें कितनी सच्चाई है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: