Vicky Jain Ankita Lokhande Fight: बिग बॉस 17 में कपल एंट्री करने वाले विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच आए दिन लड़ाई देखने को मिल रही है, जिसके चलते लोग कह रहे हैं कि शो से बाहर निकलने के बाद दोनों का तलाक पक्का है. इसी बीच बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कैप्टंसी को लेकर मियां बीवी में एक बार फिर बहस देखने को मिल रही है. वहीं वीडियो को देखने के बाद लोग अपना सपोर्ट अंकिता लोखंडे को करते हुए दिख रहे हैं.
द खबरी द्वारा शेयर किए गए बिग बॉस 17 के अपकमिंग प्रोमो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन को अभिषेक के साथ मिलकर गार्डन साफ करने के लिए कहती है, जिस पर विक्की कहता है, जब टाइम मिलेगा कर लेंगे हम. इस अंकिता कहती हैं, कैप्टन की इज्जत कीजिए आप.
Promo #BiggBoss17 #MunawarFaruqui aur #MannaraChopra me ladhai, #AnkitaLokhande ki captaincy se #VickyJain nakhush pic.twitter.com/u5mjPRtjDv
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 3, 2024
इस पर आगे विक्की कहता है, कैप्टन की इज्जत कैप्टन के बरताव पर होगी. बात आगे बढ़ती है और विक्की कहते हैं तू करती क्या है... तूझे आता क्या है. इस पर अंकिता कहती हैं, तुझे क्या आता है गधा कहीं का. वहीं विक्की जैन कहते हैं, तू यही कर यही आता है तुझे. अंकिता कहती हैं, तेरको क्या आता है. ईगो दिखाना. तू चल यहां से निकल. बस यही है तेरी असलियत. जलकुकड़ा.
इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, कितनी बार सुन चुके हैं यही है तेरी असलियत. दूसरे यूजर ने लिखा, अंकिता लोखंडे इससे अच्छा डिजर्व करती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं