बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं. कभी उर्फी अपनी ग्लैमरस अदाओं से बिजलियां गिराती हैं, तो कभी अपने इंडियन लुक से कहर ढाती हैं. अपने स्टाइल और अजब गजब फैशन सेंस के चलते अक्सर खबरों में रहने वालीं उर्फी जावेद एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उर्फी का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Urfi Javed 'कच्चा बादाम' गाने पर अपने अंदाज में थिरकती हुई नजर आ रही हैं.
वूंपला ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर उर्फी का ये डांस वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में Urfi Javed सड़क पर 'कच्चा बादाम' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर 'कच्चा बादाम' गाना तेजी से ट्रेंड कर रहा है और कई सेलिब्रिटी इस गाने पर इंस्टा रील भी बना चुके हैं, लेकिन हमेशा की तरह उर्फी ने अपने इस वीडियो में भी ग्लैमर और अजीबोगरीब फैशन का तड़का लगा दिया है. इस वीडियो पर नजर डालें तो उर्फी ब्लैक कलर का बैकलेस टॉप पहने हुए डांस कर रही हैं.
वूंपला ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ऐसा करो जैसा किसी ने भी ना किया हो, उर्फी जावेद ने 'बादाम ट्रेंड' को ऐसे ही किया जैसे किसी ने नहीं किया'. सोशल मीडिया पर फैंस के कई तरह के रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'क्या फायदा अमीर होने का जब ढंग के कपड़े ही न पहन पाओ', तो दूसरे ने लिखा, 'तुम्हारे पास कपड़ों की कमी है तो मैं भेजूं'. बता दें, यह पहली बार नहीं है जब उर्फी अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में हैं. अपने अनोखे और अतरंगी फैशन से Urfi Javed हमेशा ही खबरों में बनी रहती हैं.
ये भी देखें: 'गहराइयां' की स्टार कास्ट ने NDTV से की खास बातचीत, दीपिका बोलीं- एक किरदार में कई परतें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं