विज्ञापन
Story ProgressBack

जन्नत जुबैर को याद आया अपना पुराना शो, बोलीं अगर उसका पार्ट-2 आ गया तो फैन्स क्रेजी हो जाएंगे

टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की. हाल में उन्हें अपना वही पुराना हिट शो याद आया.

Read Time: 2 mins
जन्नत जुबैर को याद आया अपना पुराना शो, बोलीं अगर उसका पार्ट-2 आ गया तो फैन्स क्रेजी हो जाएंगे
जन्नत जुबैर चाहती हैं 'फुलवा 2' की वापसी
नई दिल्ली:

लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में नजर आने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने छोटे पर्दे के पॉपुलर शो 'फुलवा' में वापसी की इच्छा जताई है. 22 वर्षीय एक्ट्रेस जन्नत ने अपने करियर की शुरुआत इस सोशल ड्रामा में एक बाल कलाकार के रूप में की थी. इनमें 2010 का शो 'काशी - अब ना रहे तेरा कागज कोरा' और 2011 में शुरू हुआ 'फुलवा' शामिल है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चाहेंगी कि 'फुलवा' फिर से स्क्रीन पर आए तो जन्नत ने आईएएनएस से कहा: "क्यों नहीं? ये शो काफी अच्छा है. इतने सालों बाद लोग आज भी 'बालिका वधू', 'ना आना इस देस लाडो' और 'फुलवा' के बारे में बात करते दिखाई देते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि आज भी लोग उन्हें उनके किरदार फुलवा के नाम से बुलाते हैं.

उन्होंने कहा, "लोग आज भी मुझे फुलवा के नाम से जानते हैं जो इस बात का सबूत है कि यह शो आज भी कितना प्रभावशाली है. लगभग 12-13 साल हो गए हैं. मुझे उम्मीद है कि ऐसे शो बनाए जाएंगे लेकिन अगर 'फुलवा 2' या 'बालिका वधू 2' बनता है तो मुझे लगता है कि फैन्स और लोग फिर से क्रेजी हो जाएंगे. 'फुलवा' मध्य प्रदेश के मुरैना के पास चंबल के जंगल की बैकड्रॉप पर था. इसमें फूलन देवी के जीवन की कहानी दिखाई गई है. कहानी भारत के एक डाकू-प्रभावित इलाके में रहने वाली एक गांव की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है.

जन्नत ने 'भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप' और 'तू आशिकी' जैसे शो में भी काम किया है. वह रानी मुखर्जी अभिनीत 'हिचकी' में दिखाई दी थीं. उन्होंने स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12' में हिस्सा लिया. 2022 में उन्होंने 'मीडिया, मार्केटिंग और विज्ञापन' श्रेणी में फोर्ब्स 30 अंडर 30 सूची में भी जगह बनाई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दीपिका सिंह फिर फंसीं! पुष्पा 2 के द कपल सॉन्ग पर किया डांस, लोग बोले- रश्मिका ना देख ले... 
जन्नत जुबैर को याद आया अपना पुराना शो, बोलीं अगर उसका पार्ट-2 आ गया तो फैन्स क्रेजी हो जाएंगे
हीरामंडी की आलमजेब छोड़िए ऐश्वर्या शर्मा ने कुछ ऐसे अंदाज में की बिब्बोजान की गजगामिनी वॉक, शेयर किया वीडियो तो लोग बोले- हम डर गए
Next Article
हीरामंडी की आलमजेब छोड़िए ऐश्वर्या शर्मा ने कुछ ऐसे अंदाज में की बिब्बोजान की गजगामिनी वॉक, शेयर किया वीडियो तो लोग बोले- हम डर गए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;