
टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन
नई दिल्ली:
हमेशा की तरह इस बार भी होली के मौके पर टीवी स्टार्स ने पानी बर्बाद न करने का आग्रह किया है. रंगों के त्यौहार पर हम अक्सर गुब्बारे और बाल्टियों में पानी भरकर एक-दूसरे पर फेंकते है, जिससे पानी का काफी नुकसान होता है. इस बार भी टीवी स्टार्स ने अपने फैन्स से अपील की है कि पानी से नहीं बल्कि सूखे रंगों से होली खेलें. टशन-ए-इश्क में ट्विंकल तनेजा का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन का कहना है कि पानी हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण स्त्रोत है, जिसे बर्बाद नहीं करना चाहिए.
सलमान खान के नए शो का प्रोमो रिलीज, बोले- '...अनुमान लगाते रहिए'
भसीन ने आगे कहा कि होली पर पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि हमें गुजियों और घेवर खाकर मजे लेना चाहिए. वहीं कलर्स पर 'बालिका वधू' शो में डॉ. जगदीश का रोल निभाने वाले टीवी एक्टर शशांक व्यास ने भी कहा कि मैं हमेशा ध्यान रखता हूं कि होली खेलते वक्त पानी का यूज नहीं करूं. होली हमारे लिए रंगों और खुशियों का त्यौहार है, न कि पानी की बर्बादी करनी चाहिए.
शशांक व्यास
जी टीवी पर आने वाले शो 'संस्कार लक्ष्मी' में लीड रोल करने वाले रोहित पुरोहित ने भी होली पर संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि यहां तक कि बच्चे जानते हैं कि पानी हमारे जीवन का संसाधन है. होली पर एक-दूसरे पर रंगों से भरे पानी को फेंककर दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.
रोहित पुरोहित
शिल्पा शिंदे की अपनी 'बेटी' से हुई मुलाकात, दोनों कर रही हैं इस सरप्राइज की तैयारी
टीवी पर 'महाभारत' में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले रोहित भारद्वाज ने कहा कि आप होली खेलने के लिए पानी का यूज बिल्कुल भी न करें. हमें सूखे रंगों से होली मनानी चाहिए. मैं भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ ऐसी ही होली खेलता हूं.
रोहित भारद्वाज
ऐसे ही टीवी एक्टर्स लक्ष्य लालवानी, अर्जुन बिजलानी, विवियान दिसेना, अनिरुद्ध देव, गुंजन उतरेजा, मोहम्मद नाजिम और शरद मल्होत्रा ने होली पर पानी की बजाय सूखे रंगों से खेलने की सलाह दी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सलमान खान के नए शो का प्रोमो रिलीज, बोले- '...अनुमान लगाते रहिए'
भसीन ने आगे कहा कि होली पर पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि हमें गुजियों और घेवर खाकर मजे लेना चाहिए. वहीं कलर्स पर 'बालिका वधू' शो में डॉ. जगदीश का रोल निभाने वाले टीवी एक्टर शशांक व्यास ने भी कहा कि मैं हमेशा ध्यान रखता हूं कि होली खेलते वक्त पानी का यूज नहीं करूं. होली हमारे लिए रंगों और खुशियों का त्यौहार है, न कि पानी की बर्बादी करनी चाहिए.

जी टीवी पर आने वाले शो 'संस्कार लक्ष्मी' में लीड रोल करने वाले रोहित पुरोहित ने भी होली पर संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि यहां तक कि बच्चे जानते हैं कि पानी हमारे जीवन का संसाधन है. होली पर एक-दूसरे पर रंगों से भरे पानी को फेंककर दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.

शिल्पा शिंदे की अपनी 'बेटी' से हुई मुलाकात, दोनों कर रही हैं इस सरप्राइज की तैयारी
टीवी पर 'महाभारत' में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले रोहित भारद्वाज ने कहा कि आप होली खेलने के लिए पानी का यूज बिल्कुल भी न करें. हमें सूखे रंगों से होली मनानी चाहिए. मैं भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ ऐसी ही होली खेलता हूं.

ऐसे ही टीवी एक्टर्स लक्ष्य लालवानी, अर्जुन बिजलानी, विवियान दिसेना, अनिरुद्ध देव, गुंजन उतरेजा, मोहम्मद नाजिम और शरद मल्होत्रा ने होली पर पानी की बजाय सूखे रंगों से खेलने की सलाह दी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...