टीवी एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने टीवी की दुनिया के साथ ही बॉलीवुड में भी जबरदस्त पहचान बनाई है. हाल ही में वह फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' में नजर आए थे. इन सबसे अलग करणवीर बोहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) डाइटिंग से बहुत परेशान हो चुके हैं. उनका यह वीडियो देखकर कोई भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएगा. दरअसल, करणवीर बोहरा वीडियो में पिज्जा सूंघकर खीरा खाते दिखाई दे रहे है. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उन्हें पिज्जा खाना है लेकिन डाइटिंग के चलते वह नहीं खा पा रहे हैं.
Prem Chopra एक्टर बनने से पहले करते थे ये काम, बर्थडे पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े किस्से
करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) के इस मजेदार वीडियो को अब तक करीब 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए करणवीर बोहरा ने लिखा, जब दिल मांगता है पिज्जा, लेकिन आप डाइट पर होते हैं. अपने कैप्शन में उन्होंने रोने वाले इमोजी का भी प्रयोग किया है. एक्टर के इस वीडियो को पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें करणवीर बोहरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर वह सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींचते हैं. अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए उन्होंने अपनी जुड़वा बेटियों का भी वीडियो साझा किया था, जो जमकर वायरल हो रहा है.
अक्षय कुमार ने Howdy Modi में उमड़ी भीड़ को देख किया Tweet, बोले- हम महासागर हैं...
बता दें कि करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने सीरियल 'जस्ट मोहब्बत' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह 'शरारत', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी जिंदगी की', 'एक से बढ़कर एक', 'पिया के घर जाना है', 'कुबूल है', 'सौभाग्यवती भवः' और 'नागिन' जैसे करई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा करणवीर बोहरा ने 'नच बलिए', 'बिग बॉस', 'खतरा खतरा खतरा' और 'खतरों के खिलाड़ी' से भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं