डांस दीवाने 3 में इन दिनों कंटेस्टेंट जोरदार तरीके से अपने डांस स्किल्स दिखा रहे हैं. लेकिन इस हफ्ते कुछ ऐसा होने वाला है कि पूरा माहौल इमोशनल हो जाएगा. डांस दीवाने 3 में माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया और धर्मेंश येलंदे बतौर जज नजर आते हैं. इस हफ्ते मेहमान के तौर मौनी रॉय और सिंगर जुबिन नौटियाल अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'दिल गलती कर बैठा' को प्रमोट करने आएंगे. लेकिन परफॉर्मेंस के दौरान कुछ ऐसा होगा कि तुषार कालिया इमोशनल हो जाएंगे और फूट-फूटकर रोने लगेंगे. इस तरह इस बार डांस के साथ ही एक इमोशनल एंगल भी 'डांस दीवाने 3' में देखने को मिलेगा.
डांस दीवाने 3 के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि माधुरी दीक्षित और मौनी रॉय जहां एक साथ डांस करती हैं, और सबको बहुत पसंद भी आता है. उसके बाद एक और इमोशनल डांस परफॉर्मेंस होती है जिसे देखकर तुषार कालिया बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं. तुषार कालिया कंटेस्टेंट्स से कहते हैं कि बहुत ही इमोशनल एक्ट था. सीधा दिल को आकर छुआ. मैं जुबिन जी से एक रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि 'कबीर सिंह' का जो गाना आपने स्टेज पर लाइव गाया था, एक बार सर वो आप चार लाइनें गा देंगे. इस पर जुबिन नौटियाल गिटार के साथ इस गाने को गाने लगते हैं. उनका यह सॉन्ग सुनकर तुषार और ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं. धर्मेश आकर उन्हें संभालते हैं. इस तरह डांस दीवाने 3 में पूरा माहौल बहुत ही ज्यादा इमोशनल हो जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं