
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की एक अनसेंसर्ड फुटेज यूट्यूब (YouTube) पर वायरल हो रही है, जिसमें कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को लेकर खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. द कपिल शर्मा शो की ये फुटेज 'अर्जुन पटियाला' फिल्म के प्रमोशन के दौरान की है. कपिल शर्मा के शो में कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ ने शिरकत की थी. कपिल शर्मा के साथ इन लोगों ने खूब मस्ती की थी, लेकिन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का दर्द उस समय छलका जब दिलजीत दोसांझ ने बताया कि वे पहली बार करीना कपूर से उनके घर पर मिले थे. फिर क्या था, कपिल शर्मा ने अपनी दास्तान सुना डाली.
PM Modi ने Man vs Wild में किया एडवेंचर तो Bear Grylls से पाकिस्तानी फैन बोले- हमारे पीएम को भी...
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का ये अनसेंसर्ड वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. शो में कपिल शर्मा दिलजीत दोसांझ से कहते हैं कि आपको 'K' शब्द बहुत पसंद है क्योंकि आप करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और काइली जेनर (Kylie Jenner) दोनों को ही पसंद करते हैं. इस पर कपिल शर्मा ने दिलजीत दोसांझ से पूछा कि आप करीना कपूर से पहले कब मिले थे.
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस सवाल का जवाब देते हुए दिलजीत दोसांझ बोले, 'मैं पहली बार करीना कपूर से उनके घर पर मिले थे. स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए मैं गया था. मेरी नजर दरवाजे पर ही लगी थी कि वे कब आएंगी.' इस तरह दिलजीत दोसांझ की बात सुनकर कपिल शर्मा का दर्द छलक आया और वे बोले, 'हमें 15 साल हो गए, लेकिन हमें कभी घर पर नहीं भुलाया.' इस तरह कपिल शर्मा का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं