नई दिल्ली:
इंडिया में हजारों-लाखों की संख्या में लोगों के पास कई आइडिया हैं लेकिन उन्हें प्रोत्साहन नहीं किया जाता. उनका एक आइडिया जो शायद बड़ी से बड़ी समस्याओं को झट से छुटकारा दिलाया जा सकता है. देश में ऐसे कई भावी इंजीनियर्स, साइंटिस्ट, म्यूजिशियन, लेखक हैं जिनके विचारों और खोज को देखा जाए तो लोगों के मुंह खुले के खुले ही रह जाएंगे. कुछ ऐसी ही विशेषताओं से भरे स्टार प्लस पर नया शो टेड टॉक्स इंडिया की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें होस्ट की भूमिका में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान निभा रहे हैं. बीते रविवार को इसका पहला एपिसोड आ चुका है.
पढ़ें: शाहरुख खान के साथ आमिर ने किया कुछ ऐसा कि कभी भूल नहीं पाएंगे SRK
इस शो में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और कुछ ने अपनी वैज्ञानिकी लोगों को काफी प्रभावित भी किया. यह शो बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के सत्यमेव जयते जैसा दिख रहा है. दोनों ही शो का कॉन्सेप्ट लगभग मिलता जुलता दिख रहा है. फिलहाल टेड टॉक्स के नाम आने वाला शो भले ही भारत में पहली बार शुरु हुआ है, लेकिन अमेरिका में यह काफी समय पहले से टेलिकास्ट हो रहा है.
पढ़ें: सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन को छोटे परदे पर चुनौती देने के लिए आ गए शाहरुख खान
VIDEO: मीडिया से बात करते हुए शाहरुख खान ने खोले दिल के राज
फिलहाल ये शो लोगों को कितना प्रभावित कर पाएगा, इसका फैसला तो एक-दो एपिसोड के बाद में पता चल जाएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: शाहरुख खान के साथ आमिर ने किया कुछ ऐसा कि कभी भूल नहीं पाएंगे SRK
इस शो में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और कुछ ने अपनी वैज्ञानिकी लोगों को काफी प्रभावित भी किया. यह शो बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के सत्यमेव जयते जैसा दिख रहा है. दोनों ही शो का कॉन्सेप्ट लगभग मिलता जुलता दिख रहा है. फिलहाल टेड टॉक्स के नाम आने वाला शो भले ही भारत में पहली बार शुरु हुआ है, लेकिन अमेरिका में यह काफी समय पहले से टेलिकास्ट हो रहा है.
Watch the first full talk from #TEDTalksIndiaNayiSoch, now on https://t.co/YLcO5Ju923! @GautamBhan80 has a bold plan to house 100 million people: https://t.co/vqqjO9qDaB pic.twitter.com/8uIqsWEO82
— TED Talks (@TEDTalks) December 11, 2017
पहले एपिसोड की शुरुआत झुग्गी और बस्तियों का कैसे विस्तार किया जाए इसके बारे में गौतम भान ने जानकारी दी. उनके अलावा शुभेंदु शर्मा ने कम जगह में जंगलों को उगाने के लिए नया आइडिया दिया. वहीं साइंटिस्ट मनु प्रकाश ने कागज से खिलौने से बीपी को कैसे मापने वाली तरकीब और बायोस्कोप का तरीका दिखलाया. बाद में इंदौर की स्नेहा ने न दिखाई देने वाला इंस्ट्रूमेंट को बजाया, जिले देख काफी लोग सरप्राइज भी हुए.What if you had a jungle in your own backyard? Ise Kehte Hain #NayiSoch.
— STAR PLUS (@StarPlus) December 11, 2017
#TEDTalksIndiaNayiSoch@shubzsharma @TEDTalks pic.twitter.com/rTET2fLYhm
पढ़ें: सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन को छोटे परदे पर चुनौती देने के लिए आ गए शाहरुख खान
इस शो के आखिरी में अनिरुद्ध शर्मा ने अपनी नई तकनीकी के बारे में बतलाया, जिससे गाड़ियों से निकलने वाले धुंए को कैसे इंक में कनवर्ट कर सकते हैं इसका तरीका दिखलाया. अनिरुद्ध के मुताबिक यदि इस तकनीकी को फॉलो किया जाने लगा तो गाड़ियों निकलने वाले वायु प्रदुषण से न सिर्फ छुटकारा मिलेगा बल्कि इसका सदुपयोग भी किया जा सकता है. फिल्म स्टार शाहरुख की भूमिका होस्ट में है और उनकी बातें कुछ खास प्रभावित नहीं कर पा रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि देखने में ऐसा लग रहा कि वह कैमरे के सामने सिर्फ टेलीप्रॉम्टर पढ़ रहे हैं.Sneha Khanwalkar's performance on #TEDTalksIndiaNayiSoch will make you reimagine music.@TEDTalks pic.twitter.com/cNe7l0LclD
— STAR PLUS (@StarPlus) December 10, 2017
VIDEO: मीडिया से बात करते हुए शाहरुख खान ने खोले दिल के राज
फिलहाल ये शो लोगों को कितना प्रभावित कर पाएगा, इसका फैसला तो एक-दो एपिसोड के बाद में पता चल जाएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं