
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो में पत्रकार पोपटलाल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'तारक मेहता...' का नया एपिसोड
पोपटलाल को मिला नया मेहमान
सूटबूट पहनकर रिपोर्टिंग के लिए निकले
मलाइका अरोड़ा ने सिक्योरिटी गर्ल्स के लिए किया कुछ ऐसा, आप भी कर डालेंगे ये डिमांड- देखें Video
देखें Video-
भिड़े को देखकर पोपटलाल बेहद गुस्से में दिखे, इसके बाद उन्होंने अपने साथी महिला पत्रकार सोनिया से मिलने की बात बताई. इससे पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में एक नया मोड़ आता है जब पोपटलाल को पैसे की जरूरत होती है और भिड़े उसे 2000 रूपये उधार देता है. अगले दिन वो पैसे लौटने के लिए पोपटलाल ए. टी. एम. से पैसे निकालता है. रास्ते में उसे एक बहुत गरीब और जरूरतमंद परिवार मिलता है और पोपटलाल उन्हें 5000 रूपये दे देता है. बदले में वे पोपटलाल को एक लॉटरी का टिकट देते हैं. पोपटलाल इस बात को पुरुष मंडल को बताता है और देखने पर पता चलता है कि लॉटरी का नंबर भिड़े के मोबाइल नंबर जैसा है.
पंजाबी गाने पर यूं झूम उठीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, मिनटों में Video हो गया वायरल
फिर पोपटलाल के साथ एक घटना हो जाती है. बातचीत करते हुए गलती से भिड़े के हाथ से पोपट की कमीज पर सोडा गिर जाता है और पोपटलाल अपनी शर्ट धोने के लिए दे देता है. उसकी जेब में लॉटरी का टिकट पड़ा हुआ है. अगले दिन भिड़े जब अख़बार पढ़ता है तब उसे पता लगता है कि पोपट ने 1 करोड़ की लॉटरी जीती है. जब सब गोकुलधाम वाले पोपट को जगाकर ये अच्छी खबर सुनाते हैं तब उसे पता लगता है कि लॉटरी का टिकट तो खो गया है. क्या होगा अब? क्या पोपटलाल की लॉटरी का टिकट कमीज के साथ धुल कर खत्म हो चुका है ? क्या पोपट जीत कर भी हार जायेगा?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं