
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में इन दिनों लॉकडाउन की वजह से गोकुलधाम सोसाइटी के वासियों का हाल बेहाल है. जिस तरह पूरे देश में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है, उसी तरह गोकुलधामवासी भी पूरी शिद्दत के साथ इसका पालन कर रहे हैं. लेकिन अप उनके हौसले टूटने लगे हैं और उनका धैर्य जवाब देने लगा है. जेठालाल भी दुकान न जाने की वजह से उदास हो गए हैं. भिड़े ऑनलाइन क्लासेज और कोचिंग से परेशान हो रहे हैं. सोसाइटी की महिला मंडली भी बच्चों और पति के 24 घंटे आस-पास रहने और घर के बढ़े हुए काम से परेशान हो चुकी हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) गोकुलधाम सोसाइटी लॉकडाउन की वजह से बेदम है. सभी लोग एक ही रूटीन निभा रहे हैं और उससे बोर हो चुके हैं. सुबह उठना, घर का काम करना, इंटरनेट पे टाइम पास करना और टीवी देखना. अब यह सारी चीजें उन्हें उकता रही हैं. चंपकलाल अपने बेटे जेठालाल को उदास देख उनसे बात करते हैं. वह उन्हें समझाते हैं कि यह लॉकडाउन जीवन की सुहानी यात्रा में आने वाली एक मामूली बाधा है और इस सफर को रुकना नहीं चाहिए.
जेठालाल बापूजी की बात सुन लेते हैं लेकिन उनकी परेशानी कम नहीं हो पा रही है. चंपकलाल जानते हैं कि जेठालाल को कैसे और किस तरह समझाया जा सकता है. वर्तमान स्थिति सभी के लिए एक चुनौती है, लेकिन गोकुलधाम सोसाइटी ने बड़ी से बड़ी मुश्किलों का हल धीरज, सामंजस्य, शान्ति और हास्य के साथ निकला है. यह देखना दिलचस्प होगा कि अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में क्या नया धमाल होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं