
ये शो है टीवी का सबसे पसंदीदा हिंदी सीरियल
टीवी सीरियल और शो फैंस का रोजाना एंटरटेन करते हैं. वहीं हर किसी का कोई ना कोई पसंदीदा बन ही जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि हर हफ्ते टॉप 10 ऐसे शो होते हैं, जो दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. हालांकि नंबर वन पर अक्सर अनुपमा सीरियल आता है. लेकिन इस हफ्ते रुपाली गांगुली का शो नहीं बल्कि तारक मेहता उल्टा चश्मा पहले नंबर पर आया है. इसके साथ ही रियलिटी शो बिग बॉस 16 किस नंबर पर है. इसकी डिटेल भी सामने आ गई है.
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जैसे डिंपल कैसे पा सकते हैं? किंग खान और Pathaan एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
परिणीति चोपड़ा के साथ 'शादी' के सवाल पर AAP राजनेता राघव चड्ढा का रिएक्शन हुआ वायरल, कहा- 'आप राजनीति पर...'
'3 इडियट्स' के सीक्वल पर 'ओरिजनल' रैंचो ने जताई 'नाराजगी'! करीना कपूर खान के बाद वीडियो में जावेद जाफरी ने कही ये बात
ओरमैक्स मीडिया ने इस हफ्ते के टॉप 10 पसंदीदा हिंदी टीवी शो की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार, कॉमेडी और फैमिली शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहले नंबर पर है. जबकि दूसरे नंबर पर अनुपमा सीरियल है. तीसरे पर रियलिटी शो बिग बॉस 16, चौथे पर द कपिल शर्मा शो, पांचवे नंबर पर इंडियन आइडल, छठे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है, सातवें नंबर पर कुंडली भाग्य, आठवें नंबर पर कुमकुम भाग्य, नौंवे नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में और 10वें नंबर पर राधा मोहन सीरियल है.
Most-liked Hindi TV shows (Jan 28-Feb 3) based on audience engagement #OrmaxPowerRatingpic.twitter.com/0ydPUt15hf
— Ormax Media (@OrmaxMedia) February 7, 2023
बता दें, सीरियल अनुपमा में इन दिनों छोटी अनु की असली मां के आने पर अनुपमा और अनुज कपाड़िया की मुसीबते और तोषू के एक्सीडेंट का ट्रैक चल रहा है. जबकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की मुसीबतों के बारे में दिखाया जा रहा है. इसके अलावा बिग बॉस 16 का फिनाले नजदीक है, जिसके चलते शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल के टॉप 5 से बाहर होने पर फैंस को झटका लगने वाला है.