2 हजार रुपये बचाने के लिए घर बदलने को मजबूर थीं पलक सिंधवानी, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू का आर्थिक संकट पर छलका दर्द

पलक सिंधवानी इन दिनों टीवी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कम कर रही हैं. यह उनके करियर में डेब्यू शो है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पलक सिंधवानी सोनू का रोल कर रही हैं.

2 हजार रुपये बचाने के लिए घर बदलने को मजबूर थीं पलक सिंधवानी, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू का आर्थिक संकट पर छलका दर्द

पलक सिंधवानी

नई दिल्ली:

पलक सिंधवानी इन दिनों टीवी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कम कर रही हैं. यह उनके करियर में डेब्यू शो है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पलक सिंधवानी सोनू का रोल कर रही हैं. इस शो में उन्होंने निधि भानुशाली को रिप्लेस किया है. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले पलक सिंधवानी का मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं वह आर्थिक तौर पर भी काफी कमजोर थीं. पलक सिंधवानी की आर्थिक हालत इतनी खराब थी कि वह 2 हजार रुपये बचाने के लिए अपने घर को बदल दिया था. 

इस बात का खुलासा खुद पलक सिंधवानी ने किया है. उन्होंने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर की बुरे दिनों के बारे में बताया. पलक सिंधवानी ने कहा, 'मुझे याद है कि मैंने शुरुआत में अभी-अभी ऐड करना शुरू किया था और मैंने अपने पिता को नहीं बताया था. मेरे पिताजी के दोस्त ने उन्हें बताया कि उन्होंने मुझे एक ऐड में देखा है. हालांकि मेरी मां ने उन्हें समझा दिया कि मैं कुछ नहीं कर रहा हूं और उसे परेशान नहीं होना चाहिए. मैं ने पिता को समझाया कि मैं पॉकेट मनी के लिए ऐसा कर रही थी और मैं कुछ गलत नहीं कर रही हूं. वह आखिरकार समझ गए क्योंकि मैं अपनी पढ़ाई और काम में संतुलन बिठाने में सक्षम थी.'

अपना आर्थिक संकट के बारे में बात करते हुए पलक सिंधवानी ने कहा, 'मैं पीजी में रहा करती थी और मुंबई में बहुत सारे घर बदले हैं. मैं मुंबई में घर इसलिए बदलती, ताकि मैं 2000 रुपये बचा सकूं. आखिरी में, हम 1 बीएचके, फिर 2 बीएचके अपार्टमेंट में चले गए और अब अंत में मैं 3 बीएचके अपार्टमेंट में रहती हूं जो किराए पर है. मैं अपना खुद का घर खरीदना चाहता हूं और मैं यह देखने की प्लान बना रही हूं कि ऐसा कब होता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने के 6-7 महीने बाद मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. उस समय मैं 1 बीएचके में रहती थी. जब मैं कॉलेज में था तो पीजी में ही रहती थी. 

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'शो मिलने के बाद हम 1 बीएचके के घर में शिफ्ट हो गए, मैंने अपने भाई के साथ इस पर चर्चा की और उनसे कहा कि अब मेरे पास एक शो है, हम किराया वहन कर सकते हैं. यह फ्लैट हमें हमारे बजट में मिला और मैं अपने भाई और माता-पिता के साथ शिफ्ट हो गया. मेरा भाई भी एक कलाकार है. लिविंग रूम बहुत छोटा था और उस दौरान लॉकडाउन हुआ था, इसलिए मैं अपना यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहती थी. मेरे हाथ में कुछ नहीं था, साथ ही मुझे कोई जानकारी नहीं थी, हमारा घर भी ऐसी हालत में था जिसे मैं कैमरे में नहीं दिखा सकता था। सोफे की हालत खराब थी, मेरे पास डिनर टेबल नहीं थी. मैं और मेरा भाई बैठ गए और 15,000 रुपये का बजट बनाया और एक छोटा सा सोफा, छोटे-छोटे प्लांट, प्यारे लैंप और एक पेंटिंग लेकर आए. अपने लिविंग रूम में, एक कोने में हमने यह सेटअप बनाया और मेरे वीडियो शूट करने लगे। जिस तरह से मेरा करियर और जीवन आकार ले रहा है, उससे मैं बहुत खुश हूं। यह धीमा है लेकिन स्थिर है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुंबई में 'द ग्रे मैन' के प्रीमियर में धनुष, विक्की कौशल सहित नजर आए ये बड़े सितारे