सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे
नई दिल्ली:
'द कपिल शर्मा शो' की दमदार जोड़ी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर निजी विवाद के चलते अलग हो गए थे. जिसके बाद दोनों को एक साथ फिर स्टेज शेयर करते हुए देख पाना अब मुश्किल दिखाई दे रहा है. कपिल शर्मा अपना शो 'फैमिली टाइम विद कपिल' सोनी टेलिविजन पर ला चुके हैं. इसी के जवाब में अब सुनील ग्रोवर भी नया शो लाने की तैयारी में हैं. इस बार वह किसी और के साथ नहीं बल्कि बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे के साथ नजर आएंगे. इस शो का फॉर्मेट थोड़ा अलग दिखाई दे रहा हैं, लेकिन यह बिल्कुल 'कॉमेडी क्लासेज' जैसा मिलता-जुलता दिखाई दे रहा है.
Shilpa Shinde ने बाबूराव स्टाइल में मारा ऐसा धांसू डायलॉग, Video देख कहेंगे OMG!
सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे के अलावा इस शो में कपिल शर्मा के साथ काम कर चुकी सुगंधा मिश्रा भी होंगी. उनके अलावा कई कॉमेडियन ऐसे हैं, जोकि पहले कपिल के साथ काम कर चुके हैं. अब देखना होगा कि कपिल के मुकाबले सुनील ग्रोवर को आखिर कहां तक सफलता मिल पाती है. अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस कॉमेडी शो का नाम 'दन दना दन' होगा, जोकि जिओ टीवी पर सप्ताह में दो बार आएगा. आईपीएल मैचों के दौरान ये कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा.
बता दें कि फोटो में सुनील ग्रोवर अंपायर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जबकि रेड साड़ी में शिल्पा काफी सुंदर दिख रही हैं. वहीं एक और तस्वीर में सुगंधा समेत कई कॉमेडियन आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग की जर्सी में दिखाई दे रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Shilpa Shinde ने बाबूराव स्टाइल में मारा ऐसा धांसू डायलॉग, Video देख कहेंगे OMG!
There is no replay, no third umpire, no second inning in real life.
— Shilpa Shinde (@ShindeShilpaS) April 3, 2018
So be happy and keep everyone happy.
Hope we will be successful in our little efforts of bringing smile on your faces in this stressful life..
Enjoying work with @WhoSunilGrover pic.twitter.com/kKLHC9XjnH
सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे के अलावा इस शो में कपिल शर्मा के साथ काम कर चुकी सुगंधा मिश्रा भी होंगी. उनके अलावा कई कॉमेडियन ऐसे हैं, जोकि पहले कपिल के साथ काम कर चुके हैं. अब देखना होगा कि कपिल के मुकाबले सुनील ग्रोवर को आखिर कहां तक सफलता मिल पाती है. अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इस कॉमेडी शो का नाम 'दन दना दन' होगा, जोकि जिओ टीवी पर सप्ताह में दो बार आएगा. आईपीएल मैचों के दौरान ये कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा.
It's a blissful feeling to work with brilliant talents like @mishrasugandha @sureshnmenon and #PareshGanatra ji .
— Shilpa Shinde (@ShindeShilpaS) April 3, 2018
Feeling wonderful to hit back the shooting sets with such a talented team @preetisimoes pic.twitter.com/yXrcGc8R6E
बता दें कि फोटो में सुनील ग्रोवर अंपायर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जबकि रेड साड़ी में शिल्पा काफी सुंदर दिख रही हैं. वहीं एक और तस्वीर में सुगंधा समेत कई कॉमेडियन आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग की जर्सी में दिखाई दे रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं