
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव नजर आ रहे हैं. नए-नए वीडियो शेयर कर वो हंसी की फुलझड़ियां छोड़ रहे हैं. उनका फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने स्टारडम की झलक दिखा रहे हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने इस वीडियो को शेयर कर बताने की कोशिश की है कि वो पुराने दिनों को मिस कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है: "ओ याद आ रहा है तेरा प्यार. कहां हम कहां तुम. हुये तुम कहां गुम. आ भी जा, आ भी जा एक बार…" उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के इस सुपरहिट गाने की लाइनों को शेयर कर अपनी फीलिंग जाहिर की.
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर फैन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. अभी तक इसे डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शख्स उनसे पूछता है कि पाजी क्या किया आज? इस बात पर सुनील ग्रोवर ने मजेदार जवाब दिया था. सुनील ग्रोवर वीडियो में शख्स का जवाब देते हुए कहा, "सवेरे उठा फिर एक कप चाय पी, बाथरूम गया फिर एक कप चाय पी, नाश्ते में पोहे खाए फिर एक कप चाय पी. थोड़ी न्यूज देखा फिर एक कप चाय पी. अब चारों कप धोने हैं बस, धोकर फिर एक कप चाय पिउंगा."
बता दें कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जितने जबरदस्त कॉमेडियन हैं, उतने ही शानदार एक्टर भी हैं. बीते साल आई फिल्म 'भारत' में सुनील ग्रोवर ने अपना किरदार बखूबी निभाते हुए लोगों का खूब दिल जीता था. इससे पहले टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी' और अक्षय कुमार की 'गब्बर इज बैक' में भी सुनील ग्रोवर नजर आ चुके हैं. सुनील ग्रोवर अपने वीडियो के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. इन दिनों लॉकडाउन के बाद भी वह लगातार फैंस से जुड़े हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं