विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2018

Sreesanth जोरदार एक्शन दिखाने को तैयार, Bigg Boss 12 खत्म होते ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ में आएंगे नजर

बिग बॉस (Bigg Boss) खत्म होते ही श्रीसंत (Sreesanth) एक्शन और रोमांच से भरपूर टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (khatron ke khiladi) में नजर आएंगे. जल्द ही यह शो टीवी पर नजर आएगा. इसकी मेजबानी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) करेंगे.

Sreesanth जोरदार एक्शन दिखाने को तैयार, Bigg Boss 12 खत्म होते ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ में आएंगे नजर
Sreesanth Khatron Ke Khiladi Season 9: खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगे श्रीसंत
मुंबई:

मशहूर क्रिकेटर श्रीसंत (Sreesanth) के फैंस के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) खत्म होते ही वो खतरों के खिलाड़ी (khatron ke khiladi) में नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) जल्द ही एक्शन और रोमांच से भरपूर टीवी रियलटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (khatron ke khiladi) लेकर आ रहे हैं. इस सीजन में भी हर बार की तरह कई सेलेब्स नजर आएंगे. खास बात यह है कि इस बार बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) में धूम मचा रहे मशहूर क्रिकेटर श्रीसंत (Sreesanth) भी नजर आएंगे. श्रीसंत इससे पहले झलक दिखलाजा जैसे डांस शो में भी नजर आ चुके हैं. श्रीसंत (Sreesanth) की इस शो में मौजूदगी से निश्चित तौर पर रोमांच का लेवल पढ़ जाएगा, क्योंकि उनकी मौजूदगी को लोग बिग बॉस में भी काफी पंसद रहे हैं. श्रीसंत के अलावा और भी कई सेलेब्स इस सीजन में नजर आने वाले हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो में पार्टिसिपेट लेने वाले 10 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है. इस बार के सीजन में भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया, श्रीसंत, विकास गुप्ता, आदित्य नारायण, शमिता शेट्टी, जैसमिन भसीन, रिद्धिमा पंडित, जैन इमाम, पुनीत पाठक, अविका गौर, एली गोनी हिस्सा लेने वाले हैं. 

Bigg Boss 12: 'बिग बॉस' में श्रीसंत को गुदगुदी करने लगीं दीपिका कक्कड़, Video हुआ वायरल

श्रीसंत (Sreesanth) बिग बॉस (Bigg Boss) में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. फैंस यही उम्मीद जता रहे हैं कि वो बिग बॉस का खिताब अपने नाम करेंगे. वहीं, फिल्मकार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का कहना है कि यह शो बेहद मुश्किल भरा है और इसके स्टंट्स को तैयार करने के लिये काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. निर्देशक ने कहा कि शो की सफलता का श्रेय इसकी तकनीकी टीम को जाता है. उन्होंने कहा, ‘खतरों के खिलाड़ी' बेहद मुश्किल शो है. इसके स्टंट्स के लिये खाका तैयार करने में बहुत योजना बनानी पड़ती है. शो के शुरू होने से पहले कम से कम तीन से छह महीने पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं. सबसे पहले हमें शो के सीजन के हिसाब से जगह चुनना होता है. स्टंट्स की योजना और इसे अंजाम दिया जाता है. हम दिन में तीन स्टंट करते हैं. पूरे सीजन के दौरान कुल 100 स्टंट किये जाते हैं.''    

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BIGGBOSS TV (@biggboss_tv) on

 

‘खतरों के खिलाड़ी' सीजन नौ के लांच के मौके पर रोहित शेट्टी ने कहा, ‘शो का पूरा श्रेय तकनीशियनों को जाता है जो बहुत कड़ी मेहनत करते हैं. मैं आखिर में आता हूं और स्टंट्स देखता हूं और जरूरी हुआ तो कोई सलाह देता हूं. टीवी पर ऐसा लगता है कि हमने कुछ ही मिनटों में स्टंट कर लिया, लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है. इसकी पूर्व-योजना में ही छह महीने लग जाते हैं. संपादित होने के बाद टीवी पर शो बहुत अच्छा लगता है.' 

Bigg Boss 12: सुरभि राणा ने फिर बदला रंग, श्रीसंत से बोलीं- 'थोबड़े के साथ दिमाग का भी मेकअप होता तो...'; देखें Video

रोहित के अनुसार, ‘खतरों के खिलाड़ी' पूरी तरह से एक रियलिटी शो है क्योंकि इसमें किये जाने वाले स्टंट्स वास्तविक होते हैं. इस बार के सीजन में भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया, श्रीसंत, विकास गुप्ता, आदित्य नारायण, शमिता शेट्टी, जैसमिन भसीन, रिद्धिमा पंडित, जैन इमाम, पुनीत पाठक, अविका गौर, एली गोनी हिस्सा लेने वाले हैं. रोहित ने कहा, ‘‘इस बार के ‘खतरों के खिलाड़ी' का सीजन किसी मसाला मनोरंजक फिल्म की तरह होने वाला है, जिसमें एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और भावना सबकुछ होगा. इस बार के सीजन के स्टंट बेहद खास हैं.''    

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Khatron Ke Khiladi (@khatron_ke_khiladi__9) on

उन्होंने कहा कि इसमें प्रतियोगी अभिनेता हैं, वे कोई स्टंट कलाकार नहीं हैं. मेरा काम उन्हें स्टंट करने के लिये प्रेरित करना और सुरक्षा को देखना होता है. बता दें कि यह कार्यक्रम पांच जनवरी से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने जा रहा है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com