विज्ञापन

30 साल पुराने आंखों में बसे हो तुम गाने पर गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक संग सोनाली बेंद्रे ने किया डांस, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

Sonali Bendre Krishna Abhishek:लाफ्टर शेफ्स 2 जल्द ही खत्म होने वाला है. शो का फिनाले एपिसोड जल्द ही आएगा. जिसमें सोनाली बेंद्रे अपने आने वाला शो पति पत्नी और पंगा को प्रमोट करने के लिए आने वाली हैं.

30 साल पुराने आंखों में बसे हो तुम गाने पर गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक संग सोनाली बेंद्रे ने किया डांस, फैंस कर रहे जमकर तारीफ
सोनाली बेंद्रे और कृष्णा अभिषेक का डांस वीडियो वायरल
  • लोकप्रिय कुकिंग-कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स 2 का ग्रैंड फिनाले जल्द होने वाला है और इसे नया रियलिटी शो रिप्लेस करेगा.
  • लाफ्टर शेफ्स 2 की जगह पति पत्नी और पंगा शो आएगा जिसमें रियल लाइफ सेलिब्रिटी जोड़ियां हिस्सा लेंगी.
  • पति पत्नी और पंगा के फिनाले में जज सोनाली बेंद्रे शामिल होंगी और वे अपने शो का प्रमोशन करेंगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कुकिंग-कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स 2 लोगों को खूब पसंद आता है. शो में सेलेब्स खाना बनाने के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं. इस शो को लोगों ने खूब प्यार दिया है. मगर अब ये खत्म होने जा रहा है. शो का ग्रैंड फिनाले नजदीक है और इसे एक रियलिटी शो ही रिप्लेस करने जा रहा है. लाफ्टर शेफ्स 2 को पति पत्नी और पंगा से रिप्लेस किया जाएगा. इस शो में रियल लाइफ जोड़ियां नजर आने वाली हैं. लाफ्टर शेफ्स के फिनाले में पति पत्नी और पंगा की जज सोनाली बेंद्रे आने वाली हैं. सोनाली अपने शो को प्रमोट करने के लिए आएंगी. उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो कृष्णा अभिषेक संग मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.

वायरल हुआ वीडियो

लाफ्टर शेफ्स फिनाले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सोनाली बेंद्रे कृष्णा अभिषेक के साथ टक्कर फिल्म के गाने आंखों में बसे हो तुम गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों को ऐसे डांस करता देख सेलेब्स भी खुश हो रहे हैं. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

पति पत्नी और पंगा

पति पत्नी और पंगा की बात करें तो इस शो को मुनव्वर फारूकी होस्ट करने वाले हैं. इसमें 7 रियल लाइफ सेलिब्रिटी जोड़ियां हिस्सा लेने वाली हैं. शो में उनके रिश्ते की असली परीक्षा होगी. शो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, हिना खान और रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, गीता फोगाट और पवन कुमार, गुरमीत चौधरी और देबिना बोनर्जी, सुदेश लहरी और ममता लहरी, अविका गोर और मिलिंद चंदवानी नजर आएंगे. शो के हर एपिसोड में जोड़ियों को अलग-अलग टास्क करने होंगे जिसमें उनकी अंडरस्टैंडिंग और बॉन्डिंग की परीक्षा होगी. शो की अभी डेट सामने नहीं आई है मगर जोड़ियों का खुलासा कर दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com