लोकप्रिय कुकिंग-कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स 2 का ग्रैंड फिनाले जल्द होने वाला है और इसे नया रियलिटी शो रिप्लेस करेगा. लाफ्टर शेफ्स 2 की जगह पति पत्नी और पंगा शो आएगा जिसमें रियल लाइफ सेलिब्रिटी जोड़ियां हिस्सा लेंगी. पति पत्नी और पंगा के फिनाले में जज सोनाली बेंद्रे शामिल होंगी और वे अपने शो का प्रमोशन करेंगी.