बिग बॉस 14 (Bigg Boss) इस बार थोड़ा अलग है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि बिग बॉस हाउस में शो के एक्स कंटेस्टेंट्स बतौर सीनियर्स, शो के फ्रेशर्स को आए दिन टास्क देते हुए और उन पर रौब जमाते हुए नजर आए. शो में इन सीनियर्स को नाम दिया गया है 'तूफानी सीनियर्स', जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla), हिना खान (Hina Khan) और गौहर खान (Gauahar Khan Twitter) शामिल थे. हालांकि, अब ये तूफानी सीनियर्स घर से बाहर आ चुके हैं. अब हाल ही सिद्धार्थ शुक्ला ने फैन्स का धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया.
I loved it too @sidharth_shukla ! Check ur WhatsApp busy man ! ???????? https://t.co/aeD9c2qoPF
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 22, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से बाहर आने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, "दोस्तों, जब मैं बिग बॉस के घर में था, तब आपके सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. वास्तव में यह बहुत मायने रखता है. हमारी बॉन्डिंग को लेकर काफी संशय में था, लेकिन मैंने गौहर खान (Gauahar Khan) और हिना खान (Hina Khan) के साथ अच्छा समय बिताया." सिद्धार्थ शुक्ला का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan Twitter) ने सिद्धार्थ शुक्ला के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "मुझे भी यह पसंद आया. अपना व्हाट्सऐप चेक करो. बीजी आदमी." सिद्धार्थ शुक्ला के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin), निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), शार्दूल पंडित (Shardul Pandit), शहजाद देओल (Shehzad Deol), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli), जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं