बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) जीतने के बाद ही एक्टर लगातार सुर्खियों में भी आ रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां को लेकर काफी इमोशनल हैं. बिग बॉस के घर में भी एक्टर अकसर अपनी मां को और उनके खाने को याद करते नजर आ जाते थे. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ ने यह भी खुलासा किया था कि सबसे छोटा होने के कारण उन्हें घर में ज्यादा प्यार मिला है. एक्टर ने खुलासा करते हुए कहा था कि उनकी मां के हाथ के खाने की तुलना किसी भी चीज से नहीं की जा सकती.
'मदर्स डे (Mother's Day)' के दिन सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर किया था. इस फोटो में सिद्धार्थ अपनी मां के साथ कॉफी पीते नजर आ रहे थे. वहीं, बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने हाल ही में इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने कहा, "मॉम के द्वारा बनाया गया 'घर का खाना' मेरा हमेशा से पसंदीदा रहा है. चाहे वह सिंपल हो या विस्तृत, जो भी मेरी मां बनाती है, वह सब स्पेशल होता है. जिस इमोशन से मेरे लिए खाना बनाती है, वह इसलिए स्पेशल होता है. वह प्यार से भरा होता है."
जब सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से पूछा गया कि उनकी मां द्वारा बनाई गई कौन-सी डिश उनकी फेवरिट है. इस पर सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, "मैं विशेष रूप से अपनी पसंदीदा डिश का नाम नहीं बता सकता. मॉम की डिश इतनी अमेजिंग है कि वह जो भी बनाती है, वह बहुत टेस्टी होता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं