
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने जीता बिग बॉस 14 तो सिद्धार्थ शुक्ला बोले
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Wins Bigg Boss 14) ने बिग बॉस 14 जीत लिया है. रुबीना दिलैक (Winner of Bigg Boss 14) ने शानदार खेल खेलते हुए राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को शिकस्त दे दी है. इससे पहले राखी सावंत ने बिग बॉस 14 को अलविदा कह दिया है और उन्होंने 14 लाख रुपये लेकर शो को छोड़ा है. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के जीतने की खुशी में फैन्स से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. अब बिग बॉस 13 के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने रुबीना दिलैक को बिग बॉस 14 के जीतने की खुशी में ट्वीट किया है. सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए लिखा बहुत बढ़िया रुबीना.
यह भी पढ़ें
बिग बॉस 14 की विनर Rubina Dilaik जल्द पारस छाबड़ा के साथ म्यूजिक वीडियो में आएंगी नजर, देखें Video
रुबीना दिलैक- निक्की तंबोली ने Pawri ho rahi hai पर जमकर किया डांस, एक्ट्रेस की बहन ने शेयर किया Video
Rubina Dilaik से मिलने आईं किन्नर समाज की गुरुमां, TV की 'शक्ति' बोलीं- उन्हें अभिनव से मिलना था क्योंकि...Video
Congratulations @RubiDilaik for winning BB 14 ... well played ????
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) February 21, 2021आपको बता दें कि बिग बॉस 14 के फिनाले में रितेश देशमुख और नोरा फतेही भी आए थे. सिर्फ इतना ही नहीं शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) संग 'गर्मी' (Garmi Song) पर बेहतरीन डांस किया. सलमान खान (Salman Khan) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस को देख दर्शकों ने खूब चीयर किया. दोनों के स्टेप्स इस दौरान देखने लायक थे.सलमान खान ने भी नोरा फतेही ने जमकर डांस किया.
बता दें कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में दर्शकों द्वारा टॉप 5 कंटेस्टेंट्स चुने गए थे, जिसमें रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और राखी सावंत शामिल थे. फिर रितेश देशमुख की घर में एंट्री होती है और वह 5 कंटेस्टेंट्स के ऑफर देते हैं कि एक बैग में 14 लाख है और जो कंटेस्टेंट जल्दी बजर बजा लेता है वह 14 लाख लेकर चला जाएगा. और राखी सबसे पहले बजर बजाती है और पैसे लेकर गेम से निकल जाती है.
राखी (Rakhi Sawant) के बाद अली और निक्की तंबोली शो से बाहर होते हैं. और फिर रुबीना और राहुल पहुंचते हैं टॉप 2 तक. और फिर दर्शकों के वोट के आधार पर बिग बॉस 14 की ट्रॉफी रुबीना के हाथ में आती है. लेकिन बिग बॉस 14 काफी धमाकेदार रहा कंटेस्टेंट्स बिग बॉस फिनाले में जमकर मस्ती की, एक तरफ जैस्मिन और अली का रोमांस देखने को मिला, वहीं राहुल और अली की दोस्ती भी.