शिवांगी जोशी टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपने शोज के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. शिवांगी जोशी अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर अपनी खास तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. शिवांगी जोशी के फैंस भी उनकी तस्वीरें और वीडियो को खूब पसंद करते रहते हैं. अब अभिनेत्री अपने नए वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
शिवांगी जोशी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह लेफा के गोमी गोमी गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में शिवांगी जोशी ने व्हाइट कलर का ओपन टॉप और मल्टी कलर ट्राउजर पहना हुआ है. इसके साथ उन्होने मैचिंग कैप भी लगाई हुई है. इस वीडियो में शिवांगी जोशी जोरदार डांस स्टेप करती दिखाई दे रही हैं.
इस वीडियो ने वह गोमी गोमी गाने में मस्ती के डांस कर रही हैं. वीडियो में अभिनेत्री के साथ फिटनेस मॉडल फैजल शेख भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर शिवांगी जोशी का यह वीडियो वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शिवांगी जोशी के बहुत से फैंस कमेंट कर उन्हें काफी क्यूट बता रहे हैं. साथ ही उनके और फैजल शेख के डांस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इन दिनों शिवांगी जोशी मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का बेहद पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा हैं. इस स्टंट रियलिटी शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में शुरू हो चुकी है. शो में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर, शिवांगी जोशी, कनिका मान और रुबीना दिलैक दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं