पंजाबी कुड़ी शहनाज गिल अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का चमकता हुआ सितारा बन गई हैं. शहनाज अक्सर अपनी खूबसूरती, फैशन सेंस और अपनी मासूमियत के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं. कभी उनका सुपर ग्लैमरस अवतार फैंस के होश उड़ा देता है तो कभी पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल का देसी अंदाज सीधा दिल में उतर जाता है. हाल ही में शहनाज गिल ने पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल में शिरकत की. शो का एक प्रोमो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज गिल अपने देसी अंदाज से एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. इस वीडियो में शहनाज बेहद खूबसूरत शरारा सूट पहने हुए सिर पर पल्लू रखे डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
Shehnaaz ne create kiya ek pyaara aur funny moment, Indian Idol 13 ke manch par, Rishi aur Shivam ke sang!
— sonytv (@SonyTV) December 15, 2022
Dekhna na bhuleyega Indian Idol 13 ka #SeniorCitizenSpecial! Iss Sat-Sun raat 8 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par!#IndianIdol13 #IndianIdol pic.twitter.com/oAL6BckHf2
शहनाज गिल के देसी अंदाज पर फिदा हुए फैंस
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और सिंगर जिन्होंने 'बिग बॉस 13' से अपनी पहचान बनाई आज लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. हम बात कर रहे हैं बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड शहनाज गिल की. हाल ही में शहनाज गिल पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल के 'सीनियर सिटीजंस स्पेशल एपिसोड' में पहुंची. शो में पहुंचकर शहनाज ने कुछ ऐसा किया एक बार फिर अपनी सादगी और मासूमियत से उन्होंने सबका दिल जीत लिया. दरअसल शो का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रोमो वीडियो में शहनाज स्टेज पर एक प्यारा सा मोमेंट क्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह शो के कंटेस्टेंट ऋषि और शिवम के साथ स्टेज पर खड़ी हुई नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में पॉपुलर गाना 'तुझ में रब दिखता है' बजता है. यह गाना सुनते ही शहनाज अपने दुपट्टे से सिर पर पल्लू रख लेती हैं और फिर इस गाने पर अपनी एक्टिंग और डांस का प्यारा सा तड़का लगाती हुई नजर आ रही हैं. यकीन मानिए शहनाज का यह अंदाज आपको भी बेहद पसंद आएगा.
इंडियन लुक में बेहद खूबसूरत दिखीं पंजाब की कैटरीना कैफ
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शहनाज गिल का यह प्रोमो वीडियो शेयर किया है. आपको बता दें कि हमेशा की तरह शहनाज गिल इंडियन लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने लाइट पिंक कलर का शिमरी शरारा सूट पहना हुआ है. चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट और गालों पर बिखरी हुई ज़ुल्फ़ें उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल ने हाल ही में एमटीवी हसल 2.0 विजेता एमसी स्क्वायर के साथ गनी सयानी नाम का एक म्यूज़िक वीडियो एल्बम शूट किया है. गाने में वो रैपर के साथ डांस करती दिखीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं