विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2021

'सिलसिला सिडनाज का' से एक बार फिर छाने को तैयार हैं Sidharth Shukla-Shehnaaz Gill, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'सिलसिला सिडनाज का' नाम के इस फिल्म में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की बिग बॉस के घर के अंदर की फुटेज दिखाई जाएगी. इसे Voot पर रिलीज किया जाएगा.

'सिलसिला सिडनाज का' से एक बार फिर छाने को तैयार हैं Sidharth Shukla-Shehnaaz Gill, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
एक बार फिर धमाल मचाएगी सिद्धार्थ-शहनाज की जोड़ी
नई दिल्ली:

बिग बॉस सीजन 13 के दो कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने लोगों के दिलों में कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ दी है. सीजन 13 के बाद से दोनों की पॉपुलैरिटी का ग्राफ काफी हाई हो गया है. फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है. बिग बॉस के बाद दोनों ने साथ में म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं. नेहा कक्कड़ द्वारा गाया गया गाना 'शोना-शोना' में सिद्धार्थ-शहनाज की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. इसके अलावा वे 'भुला दूंगा' म्यूजिक वीडियो में भी साथ नजर आए थे. वहीं अब इनके प्रति फैन्स की दीवानगी देखते हुए वूट सिडनाज का अनदेखा बिग बॉस का सफर लेकर आया है. 

'सिडनाज' एक बार फिर लौटे हैं नई कहानी के साथ

'सिलसिला सिडनाज का' नाम के इस फिल्म में सिद्धार्थ और शहनाज की बिग बॉस के घर के अंदर की फुटेज दिखाई जाएगी. यह दोनों की खूबसूरत दोस्ती, प्यार और गुस्सा से भरी अनसीन फुटेज होगी. इस फुटेज में सिडनाज के अच्छे-बुरे और रोमांचक समय को देखने को मिलेगा. वूट द्वारा जारी की जाने वाली यह फिल्म आपको अंत तक बांधे रखेगी. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के अनाउंस होने के साथ ही फैंस का उत्साह कमेंट बॉक्स में देखा जा सकता है. यह फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी.

एंटरटेनमेंट का डोज होगा डबल

आपको बता दें कि फिल्म 'सिलसिला सिडनाज का' प्यार पर आधारित थीम है. इस फिल्म में आपको काफी मजेदार मोमेंट्स देखने को मिलने वाले हैं. वहीं मशहूर रैपर आरसीआर भी इस फिल्म में एक अनोखे अंदाज में गाना गाते हुए नजर आएंगे. इस बात में कोई शक नहीं है कि यह फिल्म फैंस के एंटरटेनमेंट के डोज को डबल कर देगी.  

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com