विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2022

'जर्सी' को प्रोमोट करने 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में पहुंचे शाहिद कपूर, शिल्पा के साथ यूं मस्ती करते आए नजर, Video

शाहिद कपूर जल्द ही रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में भी नजर आएंगे. ऐसे में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद ने शो के दौरान शो की जज शिल्पा शेट्टी के साथ स्टेज पर जमकर मस्ती की.

'जर्सी' को प्रोमोट करने 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में पहुंचे शाहिद कपूर, शिल्पा के साथ यूं मस्ती करते आए नजर, Video
शाहिद कपूर पहुंचे 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में
नई दिल्ली:

एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी लंबे इंतजार के बाद अब रिलीज को तैयार है. यह फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के लीड एक्टर शाहिद कपूर अब अपनी फिल्म के प्रमोशन में जी जान से लग गए हैं. एक असफल क्रिकेटर की कहानी को दिखाती इस फिल्म से शाहिद को काफी उम्मीदें हैं और उनके फैंस भी इस फिल्म का काफी समय से वेट कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि इस फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहिद पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर गए हैं .

फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहिद जल्द ही रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में भी नजर आएंगे. ऐसे में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद ने शो के दौरान शो की जज शिल्पा शेट्टी के साथ स्टेज पर जमकर मस्ती की. शाहिद की फिल्म जर्सी एक असफल क्रिकेट प्लेयर की मार्मिक कहानी को दिखाती है. हैदराबाद के एक रणजी खिलाड़ी की अभावों में गुजर रही जिंदगी पर तेलुगू भाषा में फिल्म 'जर्सी' बनाई गई थी, इस फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्नानुरी ने ही हिंदी में बनी इस फिल्म का भी डायरेक्शन किया है.
 


फिल्म में दिखाया जाता है कि क्रिकेट वाले आईपीएल के जरिए खिलाड़ी टीम इंडिया में पहुंचने लगे हैं. जबकि फिल्म 'जर्सी' का नायर रणजी कई सारे मैच खेलने के बाद भी भारतीय टीम में नहीं चुना जाता. आखिरकार हारकर वह क्रिकेट खेलना छोड़ देता है. हालांकि अपने बेटे को एक जर्सी गिफ्ट करने के लिए वह 36 साल की उम्र में एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में उतरता है. फिल्म एक क्रिकेटर के जीवन के उतार-चढ़ाव, सफलता और असफलता के दौरान की कश्मकश को बखूबी दिखाती है.  

ये भी देखें: रणवीर सिंह, अनन्या पांडे और निम्रत कौर समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com