
सपना चौधरी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धमाकेदार डांसर हैं सपना चौधरी
उत्तर भारत में हैं जाना-पहचाना नाम
बॉलीवुड में भी कर रही हैं एंट्री
Viral Video: फैन्स ने इस अंदाज में Hrithik Roshan को दी 44वें जन्मदिन की बधाई
Red Sparrow: खतरनाक रूसी जासूस ने मचाया कोहराम, इस हथियार से कर रखा है सब की नाक में दम
सपना बिग बॉस-11 की मजबूत कंटेस्टेंट थीं. इससे पहले उनके साथ शो के होस्ट सलमान खान ने ठुमके लगाये थे और अभिनेत्री दीपिका पदुकोण ने घर में सपना का डांस देखने की ख्वाहिश जाहिर की थी. अब सपना भोजपुरी फिल्म ‘बैरी कंगना -2’ से इंडस्ट्री में एंट्री कर रही हैं, जिसमें उनके पहले ही आएटम नबंर के बाद इंडस्ट्री में खलबली मच गई है.
Video: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके
बेटे से भी छोटे दिख रहे हैं साउथ सुपरस्टार, 51 दिन में घटाया इतना वजन कि सुनकर कहेंगे OMG!
सॉन्ग की शूटिंग के बाद सपना चौधरी ने कहा कि मेरे लिए हर ऑडियंस और स्टेज बराबर है. बिग बॉस के बाद मेरे फैंस और बढ़े हैं, तो मुझ पर जिम्मेदारी भी बढ़ी है. मेरे पास फिल्मों के ऑफर भी हैं. मैं हर फिल्में करूंगी, लेकिन थोड़ी मर्यादा में रहकर. मेरे लिए कोई भी किरदार बराबर है. इसलिए मैं किसी को छोटी या बड़ी नहीं मानती. एक कलाकार के नाते मेरा विश्वास कला के उम्दा प्रदर्शन में है, जो मेरे फैंस को पसंद आए. ये मेरी पहली भोजपुरी फिल्म है, जिसमें मैंने अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की है.
‘बैरी कंगना -2’ में रवि किशन के साथ भोजपुरी की दो अभिनेत्रियां काजल राघवानी और शुभी शर्मा नजर आएंगी. ‘बैरी कंगना -2’के पहले शेड्यूल की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कंप्लीट हो चुकी है और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग इन दिनों मुंबई के विरार में चल रही है. फिल्म के निर्देशक अशोक अत्री हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं