संध्या बींदणी ने स्टाइलिश अवतार में 'सइयां दिल में आना रे' गाने पर किया जमकर डांस, फैंस बोले- अरे भाभो क्या कहेंगी

दीपिका ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की वे 'सइयां दिल में आना रे' गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.

संध्या बींदणी ने स्टाइलिश अवतार में 'सइयां दिल में आना रे' गाने पर किया जमकर डांस, फैंस बोले- अरे भाभो क्या कहेंगी

संध्या बींदणी ने स्टाइलिश अवतार में 'सइयां दिल में आना रे' गाने पर किया जमकर डांस

नई दिल्ली:

'दीया और बाती हम' सीरियल से सभी के दिलों पर राज करने वाली संध्या यानी कि दीपिका सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कभी दीपिका के डांस वीडियो धूम मचाते है. तो कभी उनके एक्सरसाइज वीडियो फैंस का मनोबल बढ़ाते हैं. वहीं हाल ही में दीपिका ने एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका अंदाज काफी डिफरेंट दिख रहा है. वहीं फैंस भी उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

दीपिका ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की वे 'सइयां दिल में आना रे' गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है की दीपिका ने डैमेड डैनिम जींस पहनी है साथ ही उन्होंने ऑफ व्हाइट शर्ट भी कैरी की है. इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा- ये संध्या बींदणी है यकीन नहीं होता सो स्टाइलिश तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा अरे भाभो क्या कहेंगी. 

बता दें कि दीया और बाती हम से दीपिका ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. इस सीरियल में वे संध्या राठी के किरदार में नजर आईं थीं जो कि एक आईपीएस ऑफिसर रहती हैं. इसके अलावा दीपिका फिल्म में भी काम कर रही हैं. जिसे उनके ही पति डायरेक्ट कर रहे हैं. फिलहाल तो इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के मन में काफी एक्साइटमेंट हैं कि क्या एक बार फिर शुरु होने जा रहा है दीया और बाती हम का शो.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com