Chintu Aka Samarth Jurel Eliminated in Bigg Boss 17 This Week Eviction: बिग बॉस 17 का फिनाले अब कुछ ही दिन दूर है, जिसके चलते शो में फैमिली वीक चल रहा है. लेकिन अब वीकेंड का वार आ गया है, जिसमें इविक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हैं. इस कंटेस्टेंट के शो से निकलने का इंतजार बीते कई दिनों से कर रहे थे. वहीं ऐसा हो गया है तो बिग बॉस फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है औऱ वह रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
द खबरी के मुताबिक इस हफ्ते समर्थ जुरेल यानी चिंटू शो से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस हफ्ते अरुण माशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, आयशा खान, विक्की जैन, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी शो में नॉमिनेट हुए हैं. वहीं रिपोर्ट्स का दावा है कि बिग बॉस 17 में आए फैमिली मेंबर्स के पास पॉवर होगी कि वह नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से किसी एक को एलिमनेट करें.
Brraking ELIMINATION TOOK place just few moments back and #SamarthJurel is ELIMINATED
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 11, 2024
RETWEET IF HAPPY
LIKE IF SAD
कारण चाहे जो भी हो लेकिन फैंस समर्थ जुरेल के इविक्शन से बेहद खुश नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब तक की सबसे बेस्ट न्यूज, दूसरे यूजर ने लिखा, बेस्ट न्यूज, अब बहुत खुश हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, अब देखना चाहते हैं कि ईशा मालवीय क्या करेगी. खासकर अभिषेक कुमार के साथ. चौथे यूजर ने लिखा, मुनव्वर फारूकी को जीरो बोल रहा था. आयशा के जितना भी वोट नही आए. पांचवे यूजर ने लिखा, बिना ईशा के आता तो शायद ज्यादा एंटरटेन कर पाता.
बता दें, पिछले हफ्ते अभिषेक कुमार की समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय से बड़ी लड़ाई हुई थी, जिसके चलते अभिषेक शो से बाहर भी हो गए थे. दरअसल, अभिषेक ने उकसाए जाने के बाद समर्थ जुरेल पर हाथ उठा दिया था. लेकिन वींकेड के वार पर घरवालों की सहमति से वह शो में वापस आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं