बिग बॉस 13 (Bigg Boss) में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंगा' (Panga) के प्रमोशन के लिए पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने सलमान खान (Salmam Khan) के साथ जमकर मस्ती की. कलर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में कंगना कनौत, सलमान खान से कहती दिख रही हैं कि बिग बॉस में मौजूद कंटेस्टेंट्स किस तरह से चिल्ला कर बात करते हैं. कंगना रनौत के इतना कहते ही शो के होस्ट सलमान खान चिल्लाकर उनसे उसी अंदाज में बात करने लग जाते हैं.
बॉलीवुड डायरेक्टर का मोदी सरकार पर हमला, बोले- इनका ईगो ऐसा है कि सब जलकर राख हो जाएगा लेकिन...
.@TeamKangana lekar aayi hai @BeingSalmanKhan ke liye bade entertaining pange only on #WeekendKaVaar!
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 5, 2020
Dekhiye yeh masti bhara episode aaj raat 9 baje!
Anytime on @justvoot @Vivo_India #BB13 #BiggBoss13 #BiggBoss #SalmanKhan pic.twitter.com/qgWTfzTamT
सलमान खान (Salmam Khan) ने इस दौरान चिल्ला-चिल्लाकर अपनी फिल्मों के डायलॉग बोले. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी इस दौरान पीछे नहीं रहीं और उन्होंने भी इसी अंदाज में डायलॉग बोले. सलमान खान और कंगना रनौत के इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. वायरल हो रहा यह वीडियो क्लिप 'वीकेंड के वार' का है. इस वीडियो पर हजारों व्यूज आ चुके हैं.
सारा अली खान ने फिर शेयर की तस्वीरें, समुद्र किनारे दिखा एक्ट्रेस का जबरदस्त अंदाज...देखें Pics
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'पंगा' (Panga) आगामी 24 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके अलावा जस्सी गिल, ऋचा चड्डा, नीना गुप्ता और योग्या भसीन जैसे कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखरते नजर आएंगे. 'पंगा' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा किया गया है और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित है. कहानी में एक कबड्डी खिलाड़ी के जीवन का चित्रण किया गया है. बीते साल साल कंगना रनौत की दो फिल्में 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' और 'जजमेंटल है क्या' रिलीज हुई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं