सलमान खान (Salman Khan) ने बिग बॉस (Bigg Boss 13) के वीकेंड का वार में आज ऐसी पोल खोली जिसने रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के पांव तले की जमीन खिसका दी. सलमान खान ने अरहान खान (Arhaan Khan) को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्हें बाहर की बातें अंदर करने का शौक है तो मैं बताता हूं. इस तरह गुस्से में नजर आए सलमान खान ने बताया कि अरहान की शादी हो चुकी है और उनका बच्चा भी है. इस बात को सुनकर रश्मि देसाई के होश उड़ गए.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सलमान खान (Salman Khan) की इस बात को सुनकर रश्मि देसाई (Rashmi Desai) रोने लगी और अरहान के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं. अरहान रश्मि को समझाने की कोशिश करने लगी. लेकिन सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि अगर आपने रश्मि को घर के अंदर प्रपोज किया है, इसलिए मैंने बाहर की बात को घर में किया है. सलमान खान ने कहा कि मैं इस बात से गुस्सा हूं कि आपने रश्मि देसाई को सच नहीं बताया है.
सलमान खान (Salman Khan) ने इस तरह अरहान को खूब फटकार लगाई. हालांकि सलमान खान ने घर के अंदर जाकर रश्मि को ढांढस भी बंधाया. यही नहीं, सलमान खान ने अरहान के कर्ज की बात को भी उठाया. इस तरह बिग बॉस (Bigg Boss) हाउस में एक नया हंगामा मच गया है और सलमान खान ने घर के सारे सदस्यों की धज्जियां उड़ा दी हैं. यही नहीं, बिग बॉस में सलमान खान ने घर के सदस्यों की हाथापायी करने के लिए भी खूब खरी-खरी सुनाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं