
Dus Ka Dum में सलमान खान और WWE के रेसलर ब्राउन स्ट्रॉमैन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान खान के साथ ब्राउन स्ट्रॉमैन
दस का दम का दमदार वीकेंड
इस हफ्ते आएगा ये एपिसोड
'नागिन' ने फिर डसा सलमान खान को, इसके जहर के आगे निकला 'सुल्तान' का 'दम'
इस बार सेट पर ब्राउन स्ट्रॉमैन के साथ सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी भी होंगी. अपनी ताकत की एक झलक दिखाने के लिए ब्राउन स्ट्रॉमैन ने अपने हाथों से कुछ ही सेकण्ड में एक फ्राइंग पैन का नक्शा बदल दिया.
इसके बाद उन्होंने अपने बारे में भी बताया. अपने शरीर चलाए रखने के लिए ब्राउन ने खुलासा किया कि वह प्रति दिन कम से कम 8000-10,000 कैलोरी खाते हैं और 300 पाउंड से अधिक वजन है. सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी ही नहीं बल्कि सलमान खान भी उसकी ताकत से प्रभावित हुए.
देखें वीडियो-
Video: इस लड़की का Belly Dance देखकर छूट गए सलमान खान के पसीने, फराह और शिल्पा शेट्टी भी हुईं Shocked
ब्राउन ने मंच को साझा करने में काफी सहज महसूस किया और सलमान खान के ब्लॉकबस्टर हिट गाने पर तीनों कलाकारों के साथ थिरके. उन्होंने सलमान की प्रसिद्ध फिल्म, दबंग से डायलोग भी बोले, 'हम तुम मेरे इतने छेद करेंगे कि कन्फ्यूज़ हो जाओगे कि सांस कहां से लें और...' ब्राउन से यह सुनना इस शो का सबसे बड़ा आकर्षण है.
देखें वीडियो-
सलमान खान नहीं, इस सुपरस्टार की फैन हैं ये बुजुर्ग महिला, बोलीं- आप बुरा न मानिए...
जब ब्राउन से शो में अपना अनुभव साझा करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, "मेरे पास प्रशंसकों और दर्शकों के साथ बातचीत करने के लिए बहुत ही शानदार समय था. सलमान खान एक महान व्यक्ति हैं और मुझे उनके साथ बातचीत करने में बहुत सहज महसूस हुआ.
उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मैं सेटल हो जाऊं और सेट पर आसानी से बात कर सकूं. यह सेट पर बॉलीवुड के सुपरस्टार के साथ अपनी मसल को दिखाने का बहुत ही अच्छा समय था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं