
BB12: बिग बॉस 12 आज रात 9 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा.
नई दिल्ली:
'बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12)' की धमाकेदार शुरुआत 16 सितंबर यानी आज रात 9 बजे से होगी. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इस शो को होस्ट करने जा रहे हैं. सीजन 12 जोड़ियों पर आधारित होगा और शो में अपनी-अपनी जोड़ी के साथ सेलेब्स बिग बॉस के आलीशान घर में रहेंगे. वैसे, बिग बॉस की हर बात निराली होती है और सबसे खास होता है बिग बॉस का घर. 100 से ज्यादा दिनों तक के लिए सेलेब्ल इस घर पर कैद हो जाएंगे. कलर्स चैनल पर बिग बॉस के लेविश घर की झलक दिखाई गई है. इसकी तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद आपके दिल पर सिर्फ एक ही सवाल उठेगा कि आप इस घर में कैद क्यों नहीं हो सकते...?
Bigg Boss 12: सलमान खान ने यूं की 'बिग बॉस 12' हाउस में एंट्री, पहले दिन ही घर से बाहर होंगे कंटेस्टेंट- Video
देखें, वीडियो..
'बिग बॉस सीजन 12' की थीम बीच है. इसी थीम को फॉलो करते हुए घर पर कंटेस्टेंट्स के बीच काफी कुछ होने वाला है. 'बिग बॉस 12' के घर को फिल्ममेकर और डिजाइनर ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है. पूरा घर बीच थीम पर आधारित है. लिविंग एरिया, गार्डन एरिया, कंफेशन रूम, बेडरूम, किचन, वाशरूम से लेकर जेल तक, घर के कोने-कोने पर आपको मछलियां, पानी और नांव की झलक देखने को मिलेगी.
देखें, बिग बॉस के घर का नजारा...









सनी लियोन ने एयरपोर्ट पर 'बोलो तारा रारा...' गाने पर किया भांगड़ा, Video कर देगा हैरान
बता दें, सुरभि राणा, कृति वर्मा, मिताल जोशी और रेशमी बनिक जैसे सेलेब्स घर में एंट्री कर चुके हैं. फिलहाल ये चारों आउटहाउस में हैं, इनमें से 1 जोड़ियां घर के अंदर और 1 घर के बाहर होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Bigg Boss 12: सलमान खान ने यूं की 'बिग बॉस 12' हाउस में एंट्री, पहले दिन ही घर से बाहर होंगे कंटेस्टेंट- Video
देखें, वीडियो..
It's time for the #BiggBoss12 house reveal! Tune-in tonight for all the fun at 9PM! #BB12@biggboss @beingsalmankhan https://t.co/FmrJMdPnY4
— COLORS (@ColorsTV) September 16, 2018
'बिग बॉस सीजन 12' की थीम बीच है. इसी थीम को फॉलो करते हुए घर पर कंटेस्टेंट्स के बीच काफी कुछ होने वाला है. 'बिग बॉस 12' के घर को फिल्ममेकर और डिजाइनर ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है. पूरा घर बीच थीम पर आधारित है. लिविंग एरिया, गार्डन एरिया, कंफेशन रूम, बेडरूम, किचन, वाशरूम से लेकर जेल तक, घर के कोने-कोने पर आपको मछलियां, पानी और नांव की झलक देखने को मिलेगी.
देखें, बिग बॉस के घर का नजारा...

गार्डन एरिया...

डायनिंग एरिया

कनफेशन रूम

वाशरूम एरिया

बेडरूम

किचन

लिविंग एरिया

गार्डन एरिया...

स्विमिंग पूल

लिविंग एरिया
सनी लियोन ने एयरपोर्ट पर 'बोलो तारा रारा...' गाने पर किया भांगड़ा, Video कर देगा हैरान
बता दें, सुरभि राणा, कृति वर्मा, मिताल जोशी और रेशमी बनिक जैसे सेलेब्स घर में एंट्री कर चुके हैं. फिलहाल ये चारों आउटहाउस में हैं, इनमें से 1 जोड़ियां घर के अंदर और 1 घर के बाहर होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं