
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के पहले प्रोमो में दिखे होस्ट सलमान खान
करण जौहर द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन काफी चर्चा में रहा था. वहीं इसका हिस्सा रहे प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट को बिग बॉस 15 में डायरेक्ट एंट्री मिली थी. इसके चलते यह काफी सुर्खियों में रहा था. वहीं अब इसका दूसरा सीजन आने वाले हैं, जिसे सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हुए नजर आएंगे. ऐसा हम नहीं बल्कि शो के पहले प्रोमो को देखकर कहा जा सकता है, जिसमें दबंग खान अपने अंदाज में फैंस से सवाल पूछते हुए दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें
कभी कॉम्प्लेक्शन के कारण मिला था रिजेक्शन, अब स्टाइल में देती हैं एक्ट्रेसेस को मात, 11 साल में इतना बदला 'अफसर बिटिया' का अंदाज
'पांड्या स्टोर' की आम गृहणी 'धरा' से रियल लाइफ में बिल्कुल अलग हैं शाइनी दोशी, इन 5 तस्वीरों को देख फैंस कहेंगे- इन्हें पहचानना...
GHKKPM: विराट को रोकने के लिए सई की मदद लेगी अश्विनी, वाइफ और उसकी एक्स सासूमां की बात सुन सत्या को लगेगा झटका
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के पहले प्रोमो सलमान खान दर्शकों से पूछते हैं, "क्रिकेट के बाद क्या देखेंगे... एंटरटेनमेंट है 24 घंटे सिर्फ जियो सिनेमा पर. मैं ले कर आ रहा हूं बिग बॉस ओटीटी...तो देखता जाए इंडिया.'' वहीं लुक की बात करें तो एक वाइट टीशर्ट के साथ सिल्वर जैकेट में सलमान खान बेहद हैंडसम लग रहे हैं.
🚨 BREAKING! Bigg Boss OTT Season 02 PROMO Revealed #BiggBoseOTT COMING SOON!pic.twitter.com/hPnv8S6BgE
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) May 25, 2023
इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैं बहुत एक्साइटेड हूं. दूसरे ने लिखा, "इंतजार नहीं कर सकता!" वहीं कुछ लोगों ने कंटेस्टेंट ने की लिस्ट से जुड़ा सवाल भी पूछा है. इसके अलावा फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी से अपना रिएक्शन दिया है.
बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनने की लिस्ट में अब तक कई सेलेब्स के नाम सामने आए हैं. इनमें सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण, मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे,एक्ट्रेस पूजा गोर और अंजलि अरोड़ा के नाम की अफवाह है. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं है. जबकि सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन को यह शो ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसका खुलासा खुद उन्होंने किया था. गौरतलब है कि पहला सीजन फिल्म निर्माता करण जौहर ने होस्ट किया था, जिसकी विनर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल थीं.
Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा