विज्ञापन

साथ निभाना साथिया की 'गोपी बहू' के पति की 10 तस्वीरें, 5वीं देख कहेंगे- ये दीया और बाती हम की संध्या का देवर..

साथ निभाना साथिया की गोपी बहू के रियल लाइफ अहम यानी पति वरुण जैन की 10 तस्वीरें देख फैंस कहेंगे- ये तो दीया और बाती हम की संध्या का देवर है.

साथ निभाना साथिया की 'गोपी बहू' के पति की 10 तस्वीरें, 5वीं देख कहेंगे- ये दीया और बाती हम की संध्या का देवर..
साथ निभाना साथिया फेम जिया मानेक के पति की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया में कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो हमारे दिलों में खास जगह बना लेते हैं. 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू, यानी जिया मानेक, भी उन्हीं में से एक हैं. अपने मासूम और प्यारे अंदाज से उन्होंने लाखों दिल जीते. अब जिया मानेक ने अपनी जिंदगी का एक नया सफर शुरू कर दिया है. उन्होंने शादी कर ली है और इस खुशखबरी को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया. जिया मानेक ने टीवी एक्टर वरुण जैन के साथ शादी रचाई है. दोनों ने अपने इस खास दिन की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिनमें जिया गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

जिया के हाथों में लाल चूड़ी और मेहंदी लगी हुई थी, और बालों में गजरा सजाया हुआ था, जो उनके दुल्हन लुक को और भी निखार रहा था. वरुण भी बादामी रंग के कुर्ता-पजामा में बेहद शानदार दिख रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

यह शादी भूत शुद्धि विवाह की परंपरा के तहत हुई है, जो भारत की सबसे प्राचीन और खास शादी की पद्धतियों में से एक मानी जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

इस विधि में शरीर में मौजूद पांच तत्वों को संतुलित करने पर जोर दिया जाता है ताकि दंपती की जिंदगी खुशहाल और समृद्ध हो.

Latest and Breaking News on NDTV

जिया और वरुण ने इस पवित्र परंपरा का पालन करते हुए शादी की है, जो उनकी जीवन की नई शुरुआत को और भी खास बनाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए जिया मानेक ने लिखा, ''ईश्वर और गुरु की कृपा और आप सभी के प्यार के साथ, हम इस हमेशा के लिए एक हो गए हैं—हाथ में हाथ डाले, दिल से दिल तक. हम दो दोस्त थे, आज पति-पत्नी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

आगे लिखा, इस दिन को इतना खास बनाने वाले सभी प्रियजनों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूं. मिस्टर और मिसेज जिया और वरुण के रूप में हंसी, रोमांच, यादों और साथ से भरी जिंदगी के लिए शुभकामनाएं.''

Latest and Breaking News on NDTV

इस पोस्ट को फैंस और सेलेब्स का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं कुछ लोग फोटो पर कमेंट कर रहे हैं कि दीया और बाती हम की संध्या के देवर की वाइफ साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बन गई हैं. वहीं कुछ लोग तो अहम जी का नाम वरुण जैन को देते नजर आ रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि वरुण जैन भी टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं, जिन्होंने 'दिया और बाती हम' जैसे लोकप्रिय शो में काम किया है. उन्हें कई फैंस दीया और बाती हम में संध्या के सबसे छोटे देवर के रोल में जानते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

जिया मानेक की बात करें तो उन्होंने टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर किया.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा, उन्होंने 'जीनी और जूजू', 'तेरा मेरा साथ रहे', और 'मनमोहिनी' जैसे लोकप्रिय शो में भी काम किया है, जिनमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com