विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2019

Sa Re Ga Ma Pa की विजेता बनीं 16 साल की इशिता विश्वकर्मा, इनाम में मिले इतने रुपये

Sa Re Ga Ma Pa Grand Finale: जी टीवी के चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा के फाइनल का आयोजन रविवार को हुआ. फाइनल में जबरलपुर की इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma) ने बाजी मारी.

Sa Re Ga Ma Pa की विजेता बनीं 16 साल की इशिता विश्वकर्मा, इनाम में मिले इतने रुपये
Sa Re Ga Ma Pa Winner: इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma) ने मारी बाजी.
मुंबई:

Sa Re Ga Ma Pa grand finale: जी टीवी के चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa) के फाइनल का आयोजन रविवार को हुआ. फाइनल में जबलपुर की इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma) ने बाजी मारी, जबकि तन्मय चतुर्वेदी (Tanmay Chaturvedi) दूसरे और सोनू गिल (Sonu Gill) ने तीसरे नंबर पर रहे. इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma) को विजेता ट्रॉफी के साथ  5 लाख रुपये की इनामी राशि भी मीली. इस शो में शुरू से इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma) अच्छा परफॉर्म कर रही थीं. अपने परफॉर्मेंस से वो लगातार दर्शकों और जजों का दिल जीत रही थीं. उनकी इसी कंसिस्टेंसी की वजह से वो सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa) का फाइनल जीतने में सफल रहीं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पोपटलाल की बन गई जोड़ी, सपना की मौसी बनी दुल्हन- देखें Video

 

 

सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa) की विजेता बनने के बाद इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma) काफी खुश नजर आईं. उन्होंने जीत के बाद कहा, "सा रे गा मा पा सीखने के लिहाज से मेरे लिए काफी अच्छा रहा. मैं काफी सौभाग्यशाली हूं कि इतने शानदार जजों के साथ मुझे काम करने का मौका मिला. इस शो के दौरान मैंने अपने सिंगिंग स्टाइल को और बेहतर किया. शो के सभी प्रतिभागी, होस्ट, मेंटर्स ने बहुत सहयोग किया और मेरा साहस बढ़ाया. मैं बहुत खुश हूं कि इतने बड़े मंच पर मुझे गाने का मौका मिला, जिससे मैं अपना टैलेंट दिखा सकी. इस शो से जुड़ी यादों को मैं हमेशा संजो कर रखूंगी. अंत में मैं जी टीवी का बहुत धन्यवाद करना चाहूंगी कि उसने मुझे यह प्लेटफॉर्म दिया." 

सुनील ग्रोवर का छलका दर्द, बोले- न हैं हम अमिताभ और न ही किसी हीरो के बच्चे...देखें Video


 

 

सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa) का ग्रैंड फिनाले काफी इंटरटेनिंग रहा. इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma) के अलावा सोनू गिल, साहिस सोलंकी, तन्मय चतुर्वेदी, ऐश्वर्या पंडित और असलम अब्दुल मजीद भी फाइनलिस्ट बने थे. लेकिन सबको छकाते हुए इशिता ने बाजी मारी. बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी फिनाले में धमाकेदार परफॉर्मेंस से समां बांधा. फिनाले में शो के होस्ट आदित्य  नारायण ने अपने को होस्ट धीरज धूपर के साथ जमकर मस्ती की.

 

जब 'तेनालीराम' के इस एक्टर के पीछे पड़ गया साया, हनुमान चालीसा पढ़ते हुए लगाई दौड़...यूं बचाई जान

 


सा रे गा मा पा (Sa Re Ga Ma Pa) के फिनाले में सिंगर सुनिधी चौहान (Sunidhi Chauhan) ने सभी फाइनलिस्ट्स के साथ दिल्ली वाली गर्लफेंड, परदा परदा, मैं बढ़िया तू भी बढ़ियां जैसे गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. शो के जज शेखर, रिचा शर्मा, वाजिद खान ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com