
टीवी सीरियल 'सुकन्या' से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रुपाली ने टीवी जगत में सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से खूब चर्चाओं में आई थीं. इन दिनों वो स्टार प्लस पर आने वाले शो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभा रही हैं. इसी शो के सेट से अकसर वो अपने डांस वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो पुराने सॉन्ग 'Teriyan mohabbatan' जबरदस्त एक्सप्रेशंस दे रही हैं.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनके शानदार एक्सप्रेशंस देखने को मिल रहे हैं. वहीं उनके लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कलर का सूट पहना हुआ है और उनके बाल खुले हैं. इसी के साथ फैन्स भी उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'बेहद खूबसूरत लग रही हैं आप', तो किसी ने लिखा है 'सो क्यूट मेम'.
बता दें, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 2000 में टीवी सीरियल 'सुकन्या' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'कहानी घर-घर की', 'संजीवनी' जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. शो में उनके किरदार को फैन्स खूब पसंद करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं