रुबीना दिलैक का नाम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. बिग बॉस 14 का खिताब जीतने के बाद उनकी पॉपुलेरिटी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. उनके पोस्ट शेयर करते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. साल 2008 में प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल 'छोटी बहू' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक आज फैंस के दिनों पर राज कर रही हैं. वे अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लव और मैरिज लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वे अपने पति के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाह रही हैं.
पति के साथ वेकेशन के तैयारी
हाल ही में एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें कपल काफी खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीरें देख अंदाजा लगाया जो सकता है कि दोनों वेकेशन पर निकलने की तैयारी कर रहे हैं और फैंस उनके लेटेस्ट तस्वीरों का इंतजार रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस लिखती हैं- "2 महीने 20 दिन, मैंने आपका इंतजार किया. हर दिन मैंने गिना. अब आप मेरे साथ हैं और हम साथ उड़ने को तैयार हैं." रुबीना की इस तस्वीर पर निक्की तंबोली ने कमेंट कर तरीफ की है. साथ ही फैंस के भी रिएक्शन देखने के मिल रहे हैं.
बिग बॉस 14 में साथ नजर आए थे कपल
आपको बात दें कि अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक को बिग बॉस 14 में साथ में घर में देखा गया था. दोनों का प्यार और नोकझोक फैंस को काफी पसंद आई थी. इसके बाद अभिनव शुक्ला खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग पूरी कर अपने घर लौट चुके हैं जहां रुबीना उनका बेसब्री से इंतजार कर रही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं