विज्ञापन

बेटे के आत्महत्या की झूठी खबरों पर भड़कीं फेमस TV एक्ट्रेस, कहा- सलाखों के पीछे होने चाहिए दोषी

फेमस टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस मराठी की फेम रेशम टिपनिस के बेटे को लेकर झूठी अफवाह फैलाई गई गई, जिसमें कहा जा रहा है एक्ट्रेस के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. आइए जानते हैं क्या है सच.

बेटे के आत्महत्या की झूठी खबरों पर भड़कीं फेमस TV एक्ट्रेस, कहा- सलाखों के पीछे होने चाहिए दोषी
बेटे के आत्महत्या की झूठी खबरों पर भड़कीं फेमस TV एक्ट्रेस

फेमस टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस मराठी की फेम रेशम टिपनिस (Resham Tipnis) हाल ही में अपने बेटे मानव से जुड़ी एक अफवाह पर भड़क उठीं. हाल ही में, सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेजेस की बाढ़ आ गई थी जिसमें दावा किया गया था कि कांदिवली में आत्महत्या करने वाला लड़का रेशम टिपनिस का बेटा था. इसके बाद रेशम टिपनिस ने अपना गुस्सा जाहिर किया और अफवाहों को फैलाने वालों की कड़ी आलोचना की.

बेटे के आत्महत्या की झूठी अफवाह पर क्या बोली रेशम टिपनिस

रेशम टिपनिस ने सोशल मीडिया पर अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि उनका बेटा ठीक है और जो भी अफवाह फैला रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने लिखा, "प्लीज इस खबर को इग्नोर करें. कोई मेरे बेटे मानव के बारे में झूठी खबर फैला रहा है. बप्पा के आशीर्वाद से वह ठीक और स्वस्थ है, लेकिन जिसने भी ऐसा किया है, उसे सलाखों के पीछे जाना होगा. अगर कोई मुझे उन्हें तलाशने में मदद कर सकता है, तो प्लीज कमेंट करें."

बता दें, मुंबई में बुधवार शाम को एक दुखद घटना घटने के तुरंत बाद अफवाह फैलनी शुरू हो गई थी, कि एक फेमस टेलीविजन एक्ट्रेस के बेटे, जिसकी उम्र 14 साल है, उसने कथित तौर पर कांदिवली पश्चिम में एक ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली है.  पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आत्महत्या करने वाला 14 साल का ये लड़का कक्षा 9वीं का छात्र था और सी ब्रुक रेजिडेंटल टावर की 51 वीं मंजिल पर अपनी मां के साथ रहता था.

इसी के साथ रिपोर्ट में बताया गया कि घटना वाले दिन,ट्यूशन क्लास में जाने को लेकर उसकी मां से अनबन हो गई थी. इस बात से परेशान होकर उसने अपार्टमेंट छोड़ दिया और कुछ ही देर बाद, उसने कथित तौर पर ऊंची मंजिल से छलांग लगा दी. माना जा रहा है कि यह 57वीं मंजिल थी. हालांकि, अधिकारी अभी भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि वह किस मंजिल से गिरा था, लेकिन जिस लड़के ने आत्महत्या की वह
रेशम टिपनिस का बेटा नहीं था.

जानें- रेशम टिपनिस के बारे में

रेशम टिपनिस की शादी पहले "ये रिश्ता" फेम संजीव सेठ से हुई थी. इस जोड़े ने 1993 में शादी की और 2004 तक साथ रहे. अपनी 11 साल की शादी के दौरान, वे दो बच्चों, ऋषिका और मानव के माता-पिता बने. एक दशक से अधिक समय साथ बिताने के बाद, रेशम और संजीव ने आधिकारिक तौर पर अपने सेपरेशन की घोषणा की, जिससे उनके 15 साल लंबे रिश्ते का अंत हो गया था.




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com