विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2023

फिल्मी पर्दे को अलविदा बोल अब बन गए हैं बड़ी कंपनी के सीईओ, कुछ यूं जी रहे हैं रामायण के ‘लव’ मयूरेश क्षेत्रमाडे

दूरदर्शन पर हर रविवार को आने वाले रामायण का एक एक आर्टिस्ट उस दौर में दर्शकों के लिए भगवान के समान ही बन चुका था. फिर वो राम बने अरूण गोविल हों या सीता बनी दीपिका चिखलिया हों. हर कलाकार घर घर पूजा जाने लगा था.

फिल्मी पर्दे को अलविदा बोल अब बन गए हैं बड़ी कंपनी के सीईओ, कुछ यूं जी रहे हैं रामायण के ‘लव’ मयूरेश क्षेत्रमाडे
रामायण के लव का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

तीन दशक से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन दूरदर्शन पर प्रसारित हुई रामायण की यादें भुलाना आसान नहीं है. दूरदर्शन पर हर रविवार को आने वाले रामायण का एक एक आर्टिस्ट उस दौर में दर्शकों के लिए भगवान के समान ही बन चुका था. फिर वो राम बने अरूण गोविल हों या सीता बनी दीपिका चिखलिया हों. हर कलाकार घर घर पूजा जाने लगा था. राम और सीता के बचपन से शुरु हुई ये महागाथा लव और कुश के बचपन तक पहुंची थी. इसके बाद उत्तर रामायण का प्रसारण हुआ  जिसमें लव और कुश की आगे की कथा सुनाई गई.

क्या आप जानते हैं कि उस रामायण में लव के बचपन का रोल करने वाले कलाकार कौन हैं और अब क्या कर रहे हैं.

यूएस में रहते हैं ‘लव'

एक्टिंग को अलविदा कह कर लव यानी कि मयूरेश क्षेत्रमाडे ने अपनी पढ़ाई पर कंसंट्रेट किया. जिसके बाद वो कई बड़ी कंपनियों के साथ जुड़े और वर्तमान में कमिश्न जंक्सन एफिलिएट के सीईओ हैं. अपने परिवार के साथ मयूरेश क्षेत्रमाडे यूएस में रहते हैं. वो यूएस के एक कामयाब बिजनेसमैन बताए जाते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वो दो विदेशी लेखकों के साथ मिलकर स्पाइट एंड डेवलपमेंट नाम की किताब भी लिख चुके हैं. जो कार्पोरेट जगत पर लिखी गई काफी अहम किताब मानी जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mayuresh Kshetramade, Ramayan Luv, मयूरेश क्षेत्रमाडे