
प्रिंस नरुला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) की शादी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रिंस नरुला-युविका चौधरी ने की शादी
शाही अंदाज में दिखी जोड़ी
वीडियो और तस्वीरें हो रही वायरल
बिग बॉस में मिले प्रिंस नरुला-युविका चौधरी अब बनने जा रहे जीवनसाथी, मेहंदी सेरेमनी की Video Viral
शुक्रवार की रात मुंबई के एक होटल में प्रिंस नरुला (prince narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) शादी के बंधन में बंधे. जिस तरह अनुष्का-विराट की जोड़ी को 'विरुष्का' का नाम दिया गया था, ठीक उसी तरह प्रिंस-युविका की जोड़ी को 'प्रिविका' नाम दिया गया. शादी में कई बड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की.
एमटीवी स्पिल्ट्सविला के होस्ट रणविजय सिंह, एक्टर सोहेल खान, सुनील शेट्टी समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स 'प्रिविका' की शादी में पहुंचे.
2015 में रोडीज के 12वें सीजन को जीतने के बाद रोडीज एक्स-2 का 'अल्टीमेट राउडी' का खिताब भी प्रिंस ने अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने 'स्पिल्ट्सविला सीजन 8' जीता और फिर बिग बॉस सीजन 9 के विनर बनकर छा गये.
सपना चौधरी को बुलंदियों पर पहुंचाने वाला Video आया सामने, आपने देखा क्या...
वहीं युविका चौधरी की बात करें तो वह 'ओम शांति ओम' समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. युविका चौधरी ने इसके अलावा ढेरों एल्बम में भी काम किया है. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं