
'पोरस' में समीक्षा क्वीन ओलंपिया का किरदार निभाएंगी.
नई दिल्ली:
प्रिजनर्स ऑफ वार (पीओडब्ल्यू) में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस समीक्षा, डायरेक्टर सिद्धार्थ कुमार तिवारी के नए सीरियल ‘पोरस’ में महारानी ओलंपिया का किरदार निभा रही हैं. ‘पोरस’ को भारतीय टेलीविजन का अब तक का सबसे बड़ा शो बताया जा रहा है. प्रोडक्शन हाउस ने लंबे समय तक ओलंपिया के किरदार के लिए खोज की. आखिर में समीक्षा उनकी कसौटी पर खरी उतरी.
Padmavati: चितौड़ के इन दो योद्धाओं के बिना अधूरी है रानी पद्मावती की कहानी
समीक्षा ने अपनी फिजीक बनाने के लिए खूब मेहनत की. वे बताती हैं, “क्वीन ओलंपिया बहुत ही प्यारा कैरेक्टर है. वह क्वीन थी और बहुत ही सुंदर थीं. मैं इस रोल के लिए परफेक्ट लुक चाहती थी. इसलिए मैंने स्पेशल डाइट भी ली. मैंने वॉयस मॉड्यूलेशन भी किया.”

क्या सलमान खान की Race 3 में नजर आ सकता है Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट का डांस नंबर?
लेकिन ओलंपिया का इंट्रोडक्शन सीन ही रौंगटे खड़ा कर देने वाला है. समीक्षा कहते हैं, “मेरे इंट्रोडक्शन सीन में मेरे पति फिलिप मेरा रेप करेंगे और इस सीन को बहुत ही बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है. मैं अपने करियर में कई फिल्में कर चुकी हूं, और इस तरह का सीन करना चाहती हूं. मैंने इसे बहुत ही प्रोफेशनल अंदाज में किया है.”
समीक्षा मानती हैं कि इसके जरिये दर्शक विश्व इतिहास को भी जान पाएंगे. सिकंदर की मां उन्हें सिर्फ इसलिए जन्म दिया था ताकि वे दुनिया जीत सके. ओलंपिया सिकंदर की मां थीं.
VIDEO: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Padmavati: चितौड़ के इन दो योद्धाओं के बिना अधूरी है रानी पद्मावती की कहानी
समीक्षा ने अपनी फिजीक बनाने के लिए खूब मेहनत की. वे बताती हैं, “क्वीन ओलंपिया बहुत ही प्यारा कैरेक्टर है. वह क्वीन थी और बहुत ही सुंदर थीं. मैं इस रोल के लिए परफेक्ट लुक चाहती थी. इसलिए मैंने स्पेशल डाइट भी ली. मैंने वॉयस मॉड्यूलेशन भी किया.”

क्या सलमान खान की Race 3 में नजर आ सकता है Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट का डांस नंबर?
लेकिन ओलंपिया का इंट्रोडक्शन सीन ही रौंगटे खड़ा कर देने वाला है. समीक्षा कहते हैं, “मेरे इंट्रोडक्शन सीन में मेरे पति फिलिप मेरा रेप करेंगे और इस सीन को बहुत ही बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है. मैं अपने करियर में कई फिल्में कर चुकी हूं, और इस तरह का सीन करना चाहती हूं. मैंने इसे बहुत ही प्रोफेशनल अंदाज में किया है.”
समीक्षा मानती हैं कि इसके जरिये दर्शक विश्व इतिहास को भी जान पाएंगे. सिकंदर की मां उन्हें सिर्फ इसलिए जन्म दिया था ताकि वे दुनिया जीत सके. ओलंपिया सिकंदर की मां थीं.
VIDEO: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...