
Aakanksha Singh Actress: फिल्मों और टीवी की चकाचौंध से भरी दुनिया में नाम कमाना आसान नहीं होता है. अगर कोई इंसान एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग क्षेत्रों में कामयाबी पाए, तो वह वाकई खास होता है. एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ऐसी ही एक मिसाल हैं. आज वह एक स्टार हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिनय में सफलता पाने से पहले आकांक्षा एक प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट रही हैं. आकांक्षा का जन्म 30 जुलाई 1990 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था. उनकी मां खुद एक थिएटर कलाकार थीं, जिससे घर का माहौल कला से जुड़ा था. यही वजह रही कि आकांक्षा को बचपन से ही मंच और अभिनय से लगाव हो गया. वह बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के साथ फिल्म में नजर आ चुकी हैं.
आकांक्षा ने पहले पढ़ाई पर ध्यान दिया और फिजियोथेरेपी में डिग्री ली. पढ़ाई के साथ ही उन्होंने थिएटर करना भी जारी रखा. साल 2012 में उन्हें टीवी शो 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' का ऑफर मिला और इस शो के जरिए उन्होंने छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा. आकांक्षा ने इस शो में दो बच्चों की मां और विधवा 'मेघा व्यास भटनागर' का किरदार निभाया, जो भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने इस भूमिका को इतनी सादगी और गहराई से निभाया कि फैंस उनके कायल हो गए. इस किरदार के लिए उन्हें 'इंडियन टेली अवार्ड्स' भी मिला.
टीवी पर सफल शुरुआत के बाद, वह 2015 में होटल इंडस्ट्री पर आधारित शो 'गुलमोहर ग्रैंड' में 'अनाहिता मेहता फर्नांडीज' के रोल में दिखीं. इसके बाद 2016 में 'बॉक्स क्रिकेट लीग' में एक प्रतियोगी के रूप में शामिल हुईं और 2017 में 'ऐ जिंदगी' के एक एपिसोड में वकील की भूमिका निभाई. आकांक्षा ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई. 2017 में उन्होंने हिंदी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' से फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसमें वह किरण कक्कड़ के छोटे लेकिन असरदार रोल में नजर आईं. उसी साल तेलुगु फिल्म 'मल्ली रावा' से उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इस फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई और उनके अभिनय को खूब सराहा गया.
साल 2018 में उन्होंने नागार्जुन के साथ तेलुगु फिल्म 'देवदास' में काम किया, जो दर्शकों को काफी पसंद आई. उसी साल वह दो शॉर्ट फिल्मों 'मेथी के लड्डू' और 'कैद' में भी नजर आईं. 2019 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'पैलवान' में सुदीप के साथ अभिनय किया, जो कई भाषाओं में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. वहीं 2021 में आकांक्षा ने ओटीटी पर डेब्यू किया. वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'परंपरा' में नजर आईं. फिर 2022 में 'एस्केप लाइव' में एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई. उसी साल उन्होंने 'रंगबाज: डर की राजनीति' और तेलुगु एंथोलॉजी 'मीट क्यूट' में भी दमदार उपस्थिति दर्ज की.
2022 की ही फिल्म 'रनवे 34' में उन्होंने अजय देवगन की पत्नी समायरा खन्ना का किरदार निभाया, जो उनकी दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म थी. आकांक्षा ने तमिल और तेलुगु की द्विभाषी फिल्म 'क्लैप,' तमिल फिल्म 'वीरपांडियापुरम,' और तेलुगु फिल्म 'सिवुडु' में भी अभिनय किया. 2024 और 2025 में वह 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड,' 'बेंच लाइफ,' 'षष्ठीपूर्ति,' और 'खाकी: बंगाल चैप्टर' जैसी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनीं. फिजियोथेरेपिस्ट से अभिनेत्री बनी आकांक्षा सिंह हिंदी, तेलुगु, तमिल, और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक भरोसेमंद चेहरा बन चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं